• Thu. May 1st, 2025

WAVES : भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन का सही समय, लहरें अभी और आनी बाकी हैं : मोदी

WAVES

  • पीएम ने वेव्स सम्मलेन में किया भारत पैवेलियन का उद्घाटन
  • भारत पैवेलियन देश में हुए महत्वपूर्ण नवाचार को दर्शा रहा

WAVES : मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि ‘भारत में सृजन, विश्व के लिए सृजन’ का सही समय है जब दुनिया कहानी कहने के नए तरीके तलाश रही है और भारत के पास इस दिशा में काम करने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा, ‘मनुष्य को रोबोट में नहीं बदलने देना है। हमें उन्हें और अधिक संवेदनशील बनाना है।’ पीएम मोदी ने कहा कि वेव्स एक ऐसा ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो आप जैसे हर आर्टिस्ट, हर क्रिएटर का है। जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा। वेव्स क्रिएटिविटी का अथाह संसार है। अभी और लहरें आना बाकी हैं।

कलात्मक परंपराओं को प्रदर्शित कर रहा

मोदी ने कहा कि वेव्स में भारत पैवेलियन ‘कला से कोड तक’ विषय वाला मंडप भारत की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को दर्शाता है। देश की कलात्मक परंपराओं को प्रदर्शित करता है जो लंबे समय से रचनात्मकता, सद्भाव और सांस्कृतिक कूटनीति का प्रतीक रही हैं। भारत पैवेलियन देश में हुए महत्वपूर्ण नवाचार को दर्शाता है। मंडप में चार क्षेत्र हैं जो आगंतुकों को भारत की कहानी कहने की परंपराओं की निरंतरता से परिचित कराते हैं। ‘ओम की प्रतिध्वनि से लेकर तबले की थाप तक, भीमबेटका के उत्कीर्ण प्रतीकों से लेकर आज के डिजिटल स्क्रीन तक, नटराज के नृत्य से लेकर सिनेमाई ब्लॉकबस्टर तक, यह मंडप इस बात का जीवंत संग्रह होगा कि भारत ने किस प्रकार वैश्विक कहानी को आकार दिया और अभी भी दे रहा है।’

भारत नवाचार का वैश्विक केंद्र

‘वेव्स’ का उद्देश्य दुनियाभर के रचनाकारों, स्टार्टअप, उद्योग जगत के लोगों और नीति निर्माताओं को साथ लाकर भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री ने रचनात्मक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि लोगों के जीवन में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और मानवीय संवेदनाओं को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। हमें युवा पीढ़ी को कुछ मानवता विरोधी विचारों से बचाना होगा।

वैश्विक प्रतिभाओं को लाने की क्षमता

मोदी की ये टिप्पणियां विवादास्पद ऑनलाइन सामग्री को लेकर जारी बहस के बीच आई हैं जहां उच्चतम न्यायालय ने सरकार से इसके विनियमन के लिए दिशानिर्देश बनाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘वेव्स’ में ऐसे समय में एक मंच पर वैश्विक प्रतिभाओं को लाने की क्षमता है, जब भारत फिल्म निर्माण, डिजिटल विषयवस्तु, गेमिंग, फैशन, संगीत और लाइव प्रस्तुतियों के लिए अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि रचनात्मक दुनिया में मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक चेतना को जगाने की शक्ति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *