Vinesh
- माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं
- इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब
- आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी
Vinesh : हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। विनेश ने सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा-मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” अब भारत की यह स्टार पहलवाप मैट पर नजर नहीं आएंगी। बता दें कि विनेश दूसरे वेट-इन (फाइनल के दिन) के दौरान वजन मापने में विफल रहीं और उन्हें टूर्नामेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे उनका पक्का पदक भी छिन गया। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। तमाम प्रयों के बावजूद भी वह वजन कम करने में नाकाम रही थी। 29 वर्षीय विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थीं। भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र अन्य महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रियो 2016 में कांस्य पदक जीता था।
यह रही उपलब्धियां
- दो बार की ओलंपियन
- तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल
- दो विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक
- एक एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक
- 2021 में एशियाई चैंपियन का ताज पहना
https://vartahr.com/vinesh-vineshs-r…stling-2001-2024/