UPSC
- सीएम सैनी ने यूपीएससी पास करने वाले 64 अभ्यार्थियों को दी बधाई
- आपका चयन गर्व की बात, ट्रेनिंग के बाद जहां जाएंगे, वहीं लठ गाड़ेंगे
- हरियाणा निवास में आयोजित किया गया भव्य समारोह
UPSC : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) एग्जाम में सफल हुए प्रदेश के 64 अभ्यर्थियों ने मुलाकात की और बधाई दी। चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में कार्यक्रम आयोजित कर सीएम सैनी ने हरियाणा के होनहारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थी शामिल हुए। सीएम सैनी ने सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शरुआत की। इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि आ सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करें। आपका चयन गर्व की बात है। आप जहां जाएंगे हरियाणा का लठ गाड़ देंगे। आप सभी सराहनीय कार्य करके धाकड़ हरियाणा की धाक बनाए रखेंगे। आप सभी युवा विकसित भारत के सपने की नींव व कर्णधार हैं, देश को आपसे काफी उम्मीदें हैं। विश्वास है कि आप देश के हर हिस्से में पहुंचकर भारत की अनेकता में एकता के भाव को मजबूत करने के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रोशन करेंगे।
बिना खर्ची-बिना पर्ची मिल रही नौकरी
सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले युवा नौकरी पाने के लिए विधायकों व मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर लगाते थे, परंतु वर्ष 2014 के बाद प्रदेश सरकार ने मिशन मेरिट व बिना खर्ची-बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने के सिस्टम को लागू किया है। उसके बाद युवा कोचिंग सेंटरों में कोचिंग लेकर सरकारी नौकरियां प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 1 लाख 75 हजार युवाओं को पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश के छोटे से छोटे गांवों में भी 5-6 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। बड़े गांवों में तो यह संख्या 350-400 है। मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले हमने 26 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देकर चुनाव के दौरान नौकरी देने का युवाओं से किया वादा पूरा किया।
जड़ों से जुड़े रहना
सीएम ने किया आह्वान कि आप कहीं पर भी सेवा दें, अपनी जड़ों से जुड़े रहे, जड़ों को ना छोड़ें। लोगों के हित के अंदर जो योजनाएं बनानी है, उन सब को धरातल पर उतारने का काम आपने करना है। पीएम मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की बात कही है, उसी संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा में नौकरियों के लिए पारदर्शी सिस्टम है। प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया कि मेरिट के आधार पर नौकरी लगेगी।
किसने क्या कहा
-हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अभ्यर्थियों से महाभारत ग्रंथ के हर अध्याय से सीख लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गीता हमें कर्म का संदेश देती है और हमे कर्म से लोगों की भलाई करनी है। इसी का अनुकरण करते हुए आप अपनी आगामी सेवाओं के माध्यम से देश की भलाई का कार्य करेंगे।
-सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के.एम पांडुरंग ने कहा कि आप एक बहुत कठिन परीक्षा पास करके आए हो। अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपने कठिन परिश्रम और मेहनत की है। अब सब तक अलग-अलग भूमिकाओं में देश के लिए सेवाएं देंगे।