UP
- काम के दबाव से हो रहे ऐसे भी हादसे
- एचडीएफसी बैंक की महिला अधिकारी की मौत
- केंद्र सरकार ने श्रम मंत्रालय से मांगी है रिपोर्ट
UP : लखनऊ। यहां एचडीएफसी बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला लंच करने के लिए ऑफिस में बैठी ही थी कि अचानक कुर्सी से नीचे जमीन पर बेसुध होकर गिर गई। आनन-फानन में महिला कर्मचारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कहा जा रहा है कि वर्क लोड यानी काम के दबाव के कारएा महिला अधिकारी को हार्ट अटैक आया है। इस एंगल से भी मामले की जांच चल रही है।
मंगलवार की घटना
घटना मंगलवार की है। एचडीएफसी बैंक की गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एक महिला अधिकारी लंच करने के लिए कुर्सी पर बैठी ही थी कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. उसकी पहचान सदफ फातिमा के रूप में हुई है, उसकी उम्र 45 साल बताई गई है. यह महिला कर्मचारी लखनऊ के ही वजीरगंज इलाके की रहने वाली है। पोस्ट मार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पहले भी हुई महिला की मौत
हाल ही में पुणे में 26 वर्षीय एक महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई थी। उसने इसी साल मार्च में ही ईवाई कंपनी ज्वॉइन की थी और जुलाई में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने दावा किया है कि वर्क प्रेशर की वजह से उसकी मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री की ओर से कंपनी से इस मामले में जानकारी मांगी गई है।
https://vartahr.com/up-heart-attack-…-lunch-in-office/