• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

UDFCON : यूडीएफ का UDFCON 2025 : एक राष्ट्रीय सम्मेलन: दृष्टिकोण और क्रियान्वयन का संगम

UDFCON

  • -4 मई सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा कार्यक्रम
  • -कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा


UDFCON : नई दिल्ली। भारत के सबसे गतिशील और सुधारोन्मुख चिकित्सा संगठनों में से एक, यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (UDF) को गर्व है कि वह अपने बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय सम्मेलन UDFCON 2025 का आयोजन कर रहा है। यह सम्मेलन रविवार, 4 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक आयोजन भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी अग्रणी हस्तियों और विचारशील नेताओं को एक मंच पर लाकर, चिकित्सा शिक्षा और जनस्वास्थ्य के भविष्य पर मंथन, सुधार और नवसृजन के लिए समर्पित है। इस मौके पर डॉ. मनसुख मांडविया, माननीय केंद्रीय मंत्री, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. (डॉ.) बी.एन. गंगाधर, माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC), प्रो. (डॉ.) बी. श्रीनिवास, उप महानिदेशक (ME), DGHS एवं पूर्व सचिव, NMC, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय रहेंगे।

विशेष अतिथि एवं वक्ता

• डॉ. अरविंद के. द्रवे, वरिष्ठ सलाहकार, PGMEB, NMC
• श्री औजेन्दर सिंह, निदेशक, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
• डॉ. चारु माथुर, अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया
• प्रो. (डॉ.) नीमेश जी. देसाई, पूर्व निदेशक, IHBAS
• डॉ. सुनील खत्री, मेडिकोलीगल विशेषज्ञ, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया
• प्रो. (डॉ.) ओम प्रकाश, उप चिकित्सा अधीक्षक, IHBAS
आयोजन अध्यक्ष:
• डॉ. लक्ष्य मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (UDF)
* ⁠डॉ अमित व्यास,हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष,यूडीएफ

यह बोले डॉ. अमित व्यास

वहीं,यूडीएफ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अमित व्यास ने बताया कि नीतियों और व्यावहारिक क्रियान्वयन के उद्देश्य से UDFCON 2025 में भारत के स्वास्थ्य पेशेवरों और चिकित्सा छात्रों को प्रभावित करने वाले अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श होगा — जिसमें शिक्षा में सुधार से लेकर प्रणालीगत बदलाव तक शामिल हैं। डॉ व्यास ने यह भी बताया कि सम्मेलन में “तंबाकू-मुक्त भारत” जैसी UDF की चल रही मुहिम को भी समर्थन मिलेगा। यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त भारत की ओर अग्रसर एक आंदोलन है। डॉ मित्तल ने बताया कि इस UDFCON 2025 की एक विशेष आकर्षण होगी एक भव्य पुरस्कार समारोह, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा — जिनमें डॉक्टर, पत्रकार, सरकारी अधिकारी, उद्यमी, सामाजिक नेता, और चिकित्सा एवं गैर-चिकित्सा पृष्ठभूमि से जुड़े पेशेवर शामिल हैं। इन्हें समाज और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *