Theft
- – दो माह पूर्व भी इसी दुकान पर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
- -पुलिस ने सीसीटीवी से बनाया चोरी की वारदात का रोडमैप
- – मेरठ से किया आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार
हरियाणा के झज्जर में बीते दिनों शहर के मेन बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने मामले में आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए दपत्ति से चोरी किए हुए आभूषण भी बरामद किए है। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीआईए की टीम द्वारा सीसीटीवी खंगालते हुए रोडमैप तैयार किया और आरोपियों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी कन्हैया लाल और उसकी पत्नी ने करीब दो महीने पहले इस दुकान से पाजेब चोरी की थी।
बाद में फिर दोबारा ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया और 27 अक्टूबर को फर्जी ग्राहक बनकर दुकान पर चोरी करने पहुंचे थे। जहां पर इन्होंने दुकानदार का ध्यान भटका कर सोने से भरे एक आभूषणों के डिब्बे को चुरा लिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपनी बेटी की शादी में देने में लिए चोरी किए
हुए आभूषण रखे हुए थे।
अपराधी और उनके गुर्गे पुलिस की रडार पर: पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि जिला पुलिस ने आप्रेशन ट्रैक अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत हथियारों के बल पर लोगों को धमकाने व लूटपाट करने वालों पर शिकंजा कंसा जाएगा। अभियान पांच नवंबर से बीस नवंबर तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों की बरामदगी और अपराध को अंजाम देने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।
