• Sat. Mar 15th, 2025

Golden Temple : अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में हमला करने वाला जुल्फान तीन दिन पहले यमुनानगर से निकला था

Golden Temple

  • -यवक के परिजन बोले, काले पीलिया की दवाई लेने मुलाना गया था
  • -युवक के परिजनों ने शनिवार को दी जानकारी
  • -अमृतसर के दरबार साहिब में होली वाले दिन गुरुद्वारे में कर्मचारियों पर हमला किया

Golden Temple : यमुनानगर। अमृतसर के दरबार साहिब में होली वाले दिन गुरुद्वारे में कर्मचारियों पर हमला करने का मुख्य आरोपी यमुनानगर निवासी जुलफ़ान निकला। आरोपी पंजाब पुलिस के कब्जे में है। शनिवार को जुलफान के पिता जान मोहम्मद व भाई इमरान ने बताया कि जुल्फ़ान बोरिंग का काम करता है। वह तीन दिन पहले घर से काले पीलिया की अपनी दवाई लेने मुलाना गया था। वह अमृतसर कैसे पहुंचा इसकी उन्हें जानकारी शुक्रवार को तब मिली जब अमृतसर पुलिस ने इस बात की सूचना दी। ज़ुलफ़ान विवाहित है और उसके दो बच्चे है। जुलफ़ान चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। सदर थाना यमुनानगर के प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि उसका यहां के थाने में कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर की गुरु रामदास सराय में शुक्रवार को जुलफ़ान ने लोहे की पाइप से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था। जिसे गुरुद्वारे में कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर लिया था।

यह बोले पुलिस आयुक्त

अमृतसर पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार दरबार साहिब परिसर की गुरु रामदास सराय में कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को दूसरी मंजिल पर देखा था और जब उसे नीचे आने को कहा गया, तो उसने मना कर दिया। इसके बाद एक कर्मचारी जसबीर सिंह दूसरी मंजिल पर गया और उसे नीचे आने के लिए कहा। इसके बाद उस व्यक्ति ने लोहे की एक रॉड से जसबीर सिंह को घायल कर दिया। इसके बाद बाकी कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान जुल्फान निवासी यमुनानगर के नाम से हुई । फिलहाल अमृतसर में पुलिस इससे लगातार पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *