• Wed. Dec 4th, 2024

Thagi : क्राइम ब्रांच दिल्ली को 11 लाख जुर्माना भर दो

पीड़ित जानकारी देते हुए।पीड़ित जानकारी देते हुए।

Thagi

  • ठगों ने कहा- तुम्हारे पति ने मोबाइल से अश्लीलता फैलाई है
  • पति ने कहा-मेरे फोन में बैलेंस नहीं है, इंटरनेट भी नहीं चल रहा

Thagi : शहडोल। जिले के खैरहा थाना के खन्नाथ गांव में रहने वाले केशवप्रसाद पटेल (39) पिता रामदुलारे पटेल के मुताबिक सुबह ठीक 11 बजे मेरे फोन पर नंबर +91 7294196969 से फोन आया तो मैं उस समय नहा रहा था। पत्नी देवकी पटेल (32) ने फोन उठाया तो उधर से ठग ने कहा कि हम क्राइम ब्रांच दिल्ली से बोल रहे हैं। तुम्हारे पति के नाम से यहां एफआईआर हुई है, उसने मोबाइल से गंदगी फैलाई है। उसे उठाने पुलिस घर आ रही है। घबराई पत्नी ने पति को पूरी बात बताई, इसके बाद केशव फोन पर ठग से बात करने लगा।
11 लाख जुर्माना है। इस कार्रवाई से बचना है तो 7700 रुपए की रसीद कटवा लो। 200 चालान में कट जाएगा और 7500 रुपए तुम्हारे खाते में वापस आ जाएंगे।

ऐसे बचे ठगी से

केशव ने सूझबूझ दिखाते हुए कहा कि मेरे फोन में बैलेंस नहीं है और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है और मेरे खाते में 7700 रुपए भी नहीं हैं, इस कारण मैं पेमेंट नहीं कर पाऊंगा। ठग ने फोन नहीं काटने की बात कही। इस दौरान ठग ने केशव को दूसरा नंबर देते हुए 9936344023 नंबर लिखाया और कहा कि इस पर पेमेंट कर दे। इसके बाद केशव ने फोन म्यूट किया और घर से निकलकर जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय के पास पहुंचा और फोन चालू रहते ही उसने आपबीती बताई। इसके बाद जनपद सदस्य शिल्पी पांडेय ने केशव का फोन लिया और ठग से बात करके उसे फटकार लगाई। इसके बाद ठग ने फोन काट दिया और युवक डिजिटल अरेस्ट से मुक्त हो गया।

https://vartahr.com/thagi-pay-11-lak…ime-branch-delhi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *