• Tue. Jan 27th, 2026

Haryana , करियर और मनोरंजन की ख़बरें - Vartahr

हरियाणा, देश विदेश, करियर, खेल, बाजार और मनोरंजन की ख़बरें

SYL Canal Issue Haryana Punjab के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक

Byadmin

Jan 27, 2026
SYL Canal Issue Haryana Punjab

SYL Canal Issue Haryana Punjab पर अधिकारियों स्तर पर आगे बढ़ेगा समाधान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को चंडीगढ़ में SYL Canal Issue Haryana Punjab को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में दोनों राज्यों के प्रमुख अधिकारियों ने एसवाईएल नहर से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी और पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्रियों का संदेश: सौहार्दपूर्ण चर्चा से सार्थक समाधान संभवSYL Canal Issue Haryana Punjab

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा:

“यह बैठक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जब बातचीत अच्छे माहौल में होती है, तो उसका परिणाम भी सार्थक निकलता है।”

उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि SYL Canal Issue Haryana Punjab पर आगे विस्तृत चर्चा अधिकारी स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य व्यावहारिक और स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाना है।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है। पहले भी केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री सीआर पाटील की मध्यस्थता में बैठकें हो चुकी हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज की बैठक बड़े ही अच्छे माहौल में हुई और दोनों राज्यों ने यह तय किया कि अधिकारी स्तर पर मिलकर समाधान के लिए अगली बैठक आयोजित करेंगे।

उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में हरियाणा के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, पंजाब के मुख्य सचिव के पी सिन्हा, हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल सहित दोनों राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और एडवोकेट जनरल भी शामिल थे।

vartahr.com एक हिंदी न्यूज page है। इसमें हरियाणा समेत देश-विदेश की हर क्षेत्र की जानकारी और प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय उनकी उपलब्धियों के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *