• Thu. Jul 31st, 2025

Spy : पुणे में एयरफोर्स का अफसर बन रह रहा था अलीगढ़ का युवक

Byadmin

May 21, 2025

Spy

  • -खाराडी पुलिस स्टेशन की टीम ने पकड़ा
  • -सेना की इंटेलिजेंस टीम को गौरव पर शक था
  • -गौरव के खिलाफ वीएनएस सेक्शन 168 के तहत मामला दर्ज किया

Spy : पुणे। यहां एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी सेना की इंटेलिजेंस टीम और पुलिस ने मिलकर की। गिरफ्तार किए गए आदमी का नाम गौरव कुमार है। वह पुणे में इंडियन एयर फोर्स का जवान बनकर रह रहा था। उसे खाराडी पुलिस स्टेशन की टीम ने पकड़ा। सेना की इंटेलिजेंस टीम को गौरव पर शक था। गौरव कुछ संदिग्ध काम कर रहा है। खाराडी में रविवार रात करीब 8:40 बजे उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने गौरव के खिलाफ वीएनएस सेक्शन 168 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब गौरव से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इससे देश की सुरक्षा को कोई खतरा है।

फ़ोर्स के बैज और एक ट्रैक सूट मिला

तलाशी में दो इंडियन एयर फोर्स की टी-शर्ट, एक एयर फ़ोर्स की पैंट, एक जोड़ी जूते, दो एयर फ़ोर्स के बैज और एक ट्रैक सूट मिला है। गौरव कुमार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। उसने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है। वह खराडी के स्टे बर्ड होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करता है।

https://vartahr.com/spy-a-youth-from…ir-force-officer/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *