• Sun. Jan 25th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Sonipatnews : ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्र के साथ मारपीट

Byadmin

Feb 24, 2025

Sonipatnews

  • -एक दिन पहले भी आया था रैगिंग का मामला
  • -अब एक छात्र ने नशे की हालत में दूसरे के साथ की मारपीट
  • -पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयान दर्ज कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया

Sonipatnews : सोनीपत। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक दिन पहले ही जहां एक अन्य छात्र ने छह सीनियर्स और अन्य पर रैगिंग का आरोप लगाया था। वहीं, अब एक अन्य छात्र से दूसरे छात्र द्वारा नशे की हालत में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में पीड़ित के नाक पर चोट आई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शिकायत पर जिंदल यूनिवर्सिटी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह दी जानकारी

जिंदल यूनिवर्सिटी में एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र बिहार के पटना के वेस्ट बेली रोड दानापुर केंट के रहने वाले कनिष्क ने पुलिस को बताया कि वह बृहस्पतिवार की रात को करीब साढ़े 12 बजे कैंपस स्थित क्रिकेट ग्राउंड के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान वहां पर अभिज्ञान राणा नाम का छात्र आया। अभिज्ञान ने उसे रोक लिया। आरोप है कि उसने शराब पी रखी थी। उसने कहा कि उसने बहुत पी रखी है, और किसी को मारने का मन कर रहा है। अचानक ही उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने नाक पर मुक्का मार दिया। जिसके चलते नाक से खून बहने लगा। शोर मचाने पर आरोपित गाली-गलौज कर वहां से चला गया। सहपाठियों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने इलाज करवाया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची जिंदल यूनिवर्सिटी चौकी पुलिस ने पीड़ित छात्र के बयान दर्ज कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच कर साक्ष्य जुटाएं

घटना स्थल पर टीम ने जाकर मामले की जांच कर साक्ष्य जुटाएं। जिसके बाद मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर आरोपित छात्र के साथ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
-अरूण बंसल, प्रभारी, जिंदल यूनिवर्सिटी चौकी।

https://vartahr.com/sonipatnews-once…indal-university/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *