• Wed. Oct 15th, 2025

Sonipat : जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में महिला का हंगामा

Sonipat

  • -गवाही के कागज फाड़े, कहा, कोर्ट को नहीं मानती
  • -जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट की रीडर ने केस दर्ज कराया

Sonipat : सोनीपत। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में मामले की सुनवाई के दौरान महिला ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि गवाही में जिरह के दौरान महिला ने केवल गवाही के कागज फाड़ दिए। साथ ही कहा कि वह कोर्ट को नहीं मानती। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट की रीडर ने शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। रीडर कमलेश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को कुंडली थाना क्षेत्र का केस कोर्ट में गवाही के लिए लगा था। इसमें कई लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे थे। जिसमें सुनीता नाम की महिला गवाही के लिए बोर्ड के सामने हाजिर हुई। उसकी जिरह पेंडिंग थी। बोर्ड के सामने सुनीता व उनकी वकील व अन्य की हाजिरी में क्रॉस एग्जामिनेशन (जिरह) शुरू हुई। इसके पूरा होने के बाद गवाह को हस्ताक्षर करने को कहा गया।

ऐसे किया हंगामा

इस बीच सुनीता ने दो पेजों पर हस्ताक्षर कर दिए। वह गवाही के कागजात अपने हाथ में ही पकड़े हुए थी। उसने कहा कि वह इनको एक बार दोबारा पढ़ कर देखेगी। आरोप है कि इसके बाद उसने हंगामा कर दिया। यहां तक कहा कि वह कोर्ट को नहीं मानती। इसके बाद उसने हाथ में पकड़े हुए कागजात सभी के सामने फाड़ दिए। उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का रिकॉर्ड नष्ट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

https://vartahr.com/sonipat-woman-cr…le-justice-board/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *