• Thu. Nov 21st, 2024

Sonipat News : अब वोकेशनल कोर्स करने वालों को भी मिलेंगे रोजगार के मौके

Job fair in SonipatJob fair in Sonipat

Sonipat News

  • 20 अगस्त को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में लगेगा मेला
  • पिछले साल भी मेले में विद्यार्थियों का हुआ था चयन
  • सोनीपत के 57 स्कूलों में में चल रहे एनएसक्यूएफ, करवाए जा रहे कोर्स

 

Sonipat News : सोनीपत। राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) के विद्यार्थियों को जल्द रोजगार के मौके मिलेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा रोजगार मेला लगाया जा रहा है। 20 अगस्त को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, मॉडल टाउन में लगाए जा रहे इस मेले में एनएसक्यूएफ के तहत विभिन्न कोर्स कर चुके विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। विभिन्न कंपनियों से पहुंचने वाले प्रतिनिधि साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों का चयन करेंगे। रोजगार मेले में अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग ले सकें, इसके लिए स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं।

एचएसएसपीपी कर रही मेले आयोजन

सहायक परियोजना संयोजक अमित भनवाला ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से जिले के 57 स्कूलों में विद्यार्थियों को विभिन्न कौशलों में पारंगत करने के लिए राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) के तहत विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं। कोर्स पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूली शिक्षा परियोजना परिषद (एचएसएसपीपी) की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बार यह मेला 20 अगस्त को लगाया जाएगा।

 किस खंड में कितने कोर्स

खंड                 स्कूल संख्या

  1.  गन्नौर      10
  2.  गोहाना    08
  3.  कथूरा     06
  4.  खरखौदा   03
  5.  मुडलाना  04
  6.  राई           11
  7.  सोनीपत  15
कंपनियां करेंगी चयन

मॉडल टाउन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 20 अगस्त को रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियां विद्यार्थियों का चयन करेंगी। सभी स्कूल मुखियाओं को सत्र 2023-24 में पास हुए विद्यार्थियों को रोजगार मेले की सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

-जितेंद्र छिक्कारा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

 57 स्कूलों में करवाए जा रहे हैं कोर्स

जिले के 57 राजकीय स्कूलों में ऑटोमोटिव, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएँ और बीमा, फैशन डिजाइनिंग, आईटी व आईटीईएस, हेल्थ केयर, शारीरिक शिक्षा, ब्यूटी एंड वेलनेस, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी, परिधान व निर्मित वस्तुएं और घरेलू साज-सज्जा पॉवर, प्लंबिंग सहित अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं।

पिछली बार 122 विद्यार्थियों चुने गए थे

एपीसी अमित भनवाला ने बताया कि रोजगार मेले का अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सके, इसके लिए सभी स्कूलों को इस संबंध में अवगत कराया जाता है। पिछले साल लगाए गए रोजगार मेले में करीब 122 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। इस बार भी अधिक से अधिक विद्यार्थी मेले में शामिल हों और इसका लाभ उठा सकें, इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

https://vartahr.com/sonipat-news-now…nt-opportunities/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *