Sonipat News :
– बस की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजन दिनभर अस्पताल में शव लेने का इंतजार
– अस्पताल प्रशासन के सामने बहालगढ़ पुलिस बेबस, बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत में एक बार फिर भगवान कहे जाने वाले डाक्टर ने महज 60 हजार रुपये के लिए शव को बंधक बनाकर मानवता की सारे हदें पार कर दी। डाक्टरों के आगे बहालगढ़ पुलिस भी बेबस नजर आई तथा शव लेने के लिए परिजनों के साथ दिनभर अस्पताल में इंतजार करती रही। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी प्रदेश में ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं।
रोडवेज बस ने मारी थी टक्कर
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर रोडवेज बस ने श्रमिक को चपेट में ले लिया। राहगीरों ने घायल को मुरथल रोड स्थित पार्क निदान अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जब परिजन शव लेने पहुंचें तो 60 हजार की बकाया राशि का भुगतान करने तक शव देने से इंकार कर दिया। बिहार निवासी जयराम ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी का काम करता है। उसके साथ मृतक जयसिंह (35) बिहार के दरभंगा का रहने वाला था। रोजी-रोटी के लिए वह सोनीपत आया था। नेशनल हाईवे-44 पर बहालगढ़ के पास हरियाणा रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए जयसिंह को पार्क निदान अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार ने यह लगाए आरोप
परिवार ने बताया कि सुबह से अस्पताल में शव के लिए इंतजार कर रहा था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने शव देने से इंकार कर दिया। अस्पताल स्टाफ में से किसी ने भी परिवार को उचित जानकारी नहीं दी। अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र और बकाया भुगतान को शव सौंपने की शर्त लगा दी। जिससे अस्पताल के सामने घंटों इंतजार करना पड़ा। बहालगढ़ थाना पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस भी तत्काल कार्रवाई करने में नाकाम रही। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार ने पुलिस पर भी उदासीन रवैया दिखाने का आरोप लगाया है।
अस्हंपताल में गामें की मिली थी सूचना
बहालगढ़ थान में मामले के जांच अधिकारी सुषा ने बताया कि निजी अस्पताल में हंगामे की सूचना मिली थी। घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया है। देर शाम होने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका। बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द से जल्द आरोपित की तलाश कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
फोटो केप्सन 26 एसएनपी 12,13: अस्पताल में हंगामा करते हुए मृतक के परिजन व मृतक का फाइल फोटो।
https://vartahr.com/sonipat-news-god…ing-for-the-bill