Sonipat News
- प्रवीन रानी ने रचा इतिहास, प्रदेश का नाम चमकाया
- सोनीपत के गांव आंवली की रहने वाली है प्रवीन
- बेटा तुषार कुमार भी सबसे छोटी आयु, 21 बरस में एस्कॉर्ट् बना
Sonipat News : सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के गांव आवली की बेटी प्रवीन रानी ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया और प्रदेश का नाम चमकाया है। दरअसल, प्रवीन रानी इंग्लैंड के हर्टसमरे की डिप्टी मेयर चुनी गई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बधाई दी है। प्रवीन मूल रूप से सोनीपत के आवंली गांव की रहने वाली हैं और इंग्लैंड में कई शिक्षण संस्थान भी चलाती हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा सोनीपत से ही हुई है। उन्होंने सोनीपत के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की। प्रवीन के पिता सेना में थे, जबकि माता शिक्षक थी। हुड्डा ने कहा कि प्रवीन रानी के डिप्टी मेयर बनने से फिर से ये साबित हुआ कि हरियाणा की महिलाएं दुनिया में हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं।
महिलाओं के लिए प्ररेणा स्त्रोत
गांव की मिट्टी में जन्म लेने वाली हरियाणा की एक बेटी इंग्लैंड में राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में नाम रौशन कर रही हैं। प्रवीन रानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं जो विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ना चाहती हैं।
https://vartahr.com/sonipat-news-6/