Sonipat
- एल्डिको काउंटी में रहने वाले युवक संग हुई ठगी की वारदात
- पीड़ित का आरोप व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर की ठगी
- सबसे पहले 14300 का आईपीओ खरीदा, उसके बदले में 31018 रुपये ठगे
- पीड़ित के बयान पर बहालगढ़ थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Sonipat : सोनीपत। बहालगढ़ थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट व आईपीओ में रुपये लगाकर मोटी कमाई का झांसा देकर रेजिडेंट से 3.60 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।एल्डिको काउंटी निवासी सुनील निझावन ने बताया कि 24 सितंबर को उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप-66 आरबीएल सिक्योरिटी में जोड़ा गया था। ग्रुप का एडमिन अर्जुन हिंदुजा थे। उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल की उन्हें मोबाइल नंबर पर 29 सितंबर को लिंक शेयर किया था। उन्होंने पहला आईपीओ केआरएन का लिया था। जिसकी कीमत 14300 रुपये थे। उन्होंने यह राशि शिव इंटरप्राइजेज को दी थी। उसके एवज में उन्हें बाद में 31018 रुपये मिले थे। उन्होंने एक अन्य आईपीओ शुभम पेपर का खरीदने की कोशिश की। उसकी कीमत छह लाख रुपये थे। उन्होंने इसके लिए पहले 3.60 लाख रुपये एकत्रित कर उन्हें दे दिए। उन्हें फिर एक अन्य लिंक दिया गया। जिसमें उन्होंने ज्वाइन कर लिया।
अब लिंक काम नहीं कर रहा
अब 10 अक्टूबर से लिंक काम नहीं कर रहा है। उन्होंने आरबीएल के कार्यालय में टोल फ्री नंबर पर कॉल की तो पता चला की यह सब फर्जी है। उन्होंने दिए गए नंबर की कस्टमर केयर पर कॉल की तो उन्होंने कहा कि रुपये वापस लेने के लिए पहले 1.20 लाख रुपये देने होंगे। तब उन्हें पता लगा कि उनके साथ ठगी की जा रही है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई मुकेश ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द ठग का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
https://vartahr.com/sonipat-man-dupe…-in-stock-market/