Sonipat
- -बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने किया शुभारंभ
- -प्रथम दिन ग्रुप सॉन्ग, सोलो डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
- -भिवानी, रोहतक, चरखी, दादरी, झज्जर तथा सोनीपत के 450 बच्चों ने भाग लिया
Sonipat : सोनीपत। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को मुरथल रोड स्थित गीता विद्या मंदिर गर्ल्स कॉलेज में मण्डल स्तरीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसकी शुरूआत मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने दीप प्रज्वलित करते हुए की। उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बाल गतिविधियों में भाग लेना बच्चों के भविष्य निर्माण की पहली सीढ़ी है इसलिए प्रत्येक बच्चे को इसमें भाग लेना चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने बताया कि मंडल स्तरीय कार्यक्रमों की तीन दिवसीय श्रृंखला में आज प्रथम दिन ग्रुप सॉन्ग, सोलो डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें भिवानी, रोहतक, चरखी, दादरी, झज्जर तथा सोनीपत जिलों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए खाने तथा रहने का प्रबंध जिला बाल कल्याण परिषद सोनीपत द्वारा सर छोटू राम धर्मशाला में किया गया है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर निर्णायक मंडल में महेश सरदाना, डॉ शालुजा, अनुरिता, डॉ दीक्षित, सुनील संत, संतोष राठी, मोनिका दहिया, सुनीता ढुल, रेखा, ममता शामिल रहे, जिन्होंने अपना विशेष योगदान दिया। इस दौरान मंच का संचालन दीपक मंथन व पूनम द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद सोनीपत का समस्त स्टाफ तथा संस्था के आजीवन सदस्य प्रमोद कटारिया आदि मौजूद रहे।
https://vartahr.com/sonipat-children…ir-girls-college/