• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Hadsa : पंचकूला में स्कूल बस खाई में गिरी, 14 बच्चे घायल

आसपास के लोगों ने बच्चों को बचाया।आसपास के लोगों ने बच्चों को बचाया।

Hadsa

  • ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर, हालत गंभीर
  • पंजाब से मोरनी हिल्स में घूमने जा रहे थे
  • घायल बच्चों को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया
  • स्कूली बच्चे मोरनी क्षेत्र में घूमने के लिए आए हुए थे

Hadsa : चंडीगढ़। पंचकूला में मोरनी के टिक्कर ताल मार्ग पर पंजाब की एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में करीब 14 बच्चे घायल हो गए और ड्राइवर के पैर में फ्रैक्चर आ गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस समय हुआ जब मलेरकोटला पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी।

ब्रेक फेल होने से हादसा

हादसे का करण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसा इतनी गंभीर था कि बस कई हिस्सों में टूट गई। उसमें सवार बच्चों को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत के काम में मदद की, घायलों को खाई से निकालकर पंचकूला के नागरिक अस्पताल भेजा गया है। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बच्चों को भी गहरी चोटें आई हैं। एक गाइड की हालत भी खराब है, जिसको सेक्टर छह से पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।

मौके पर पहुंचे डीसी और एसपी

मोरनी के टिक्कर ताल मार्ग पर हुए भीषण बस हादसे के बाद जिला उपायुक्त यश गर्ग और डीसीपी हिमांद्वी कौशिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की निगरानी की।

उन्होंने गंभीर रूप से घायल बच्चों और चालक का हालचाल लिया और फौरन उन्हें अस्पताल भेजने के आदेश दिए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने बिना समय गंवाए घायलों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। उपायुक्त यश गर्ग ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा करने का ऐलान किया। उनका उद्देश्य सड़क की खामियों को ढूंढ़कर उन्हें तुरंत सुधारने का है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें। मोरनी के टिक्कर ताल मार्ग पर हुए बस हादसे ने प्रशासन को सड़क सुरक्षा पर त्वरित कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।

https://vartahr.com/school-bus-falls…children-injured/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *