Sansad
- – लोकसभा में प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल और अखिलेश यादव की टीका-टिप्पणी से जुड़ा है यह मामला।
Sansad : नई दिल्ली। लोकसभा में कई बार पर सुबह 11 बजे होने वाले प्रश्नकाल में सांसदों द्वारा सरकार से पूछे जाने वाले प्रश्नों के दौरान यह देखा गया है कि विभागीय मंत्री और विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता या बाकी लोग विषय से इतर आपसी टीका-टिप्पणी में उलझ जाते हैं। इस पर अध्यक्षीय आसन की तरफ से सदन में अनुशासन बनाए रखने की अपील की जाती है। जिसका जमीनी स्तर पर बहुत अधिक असर होता हुआ दिखाई नहीं पड़ता। लेकिन बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के अंदर ऐसी तमाम गतिविधियों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को सख्त अंदाज में नसीहत दी। जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्री जी आपको प्रश्नकाल के बीच में उठकर बोलने वालों को जवाब देने की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को उनके द्वारा दी गई हिदायत को सदन में पूरी तरह से क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।
सदन में कुछ यूं घटा यह मामला
प्रश्नकाल में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से जुड़े प्रश्नों के दौरान सांसद (सुरेश कुमार शेतकर, ई.राजेंद्र व अन्य) केंद्र से सवाल कर रहे थे। इसमें एक प्रश्न प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ा हुआ था। जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीच में उठकर कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार ने पहले यह योजना शुरू की, फिर बंद की और अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीच में अपनी सीट से उठकर बोले कि मैं अगर अखिलेश को कुछ बातें बताऊंगा तो उन्हें शर्मिंदगी होगी। इसके तुरंत बाद विभागीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अखिलेश की ओर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि आप तो उत्तर प्रदेश के सांसद हैं। इसलिए अपने इलाके में योजना को शुरू कर दीजिए। केंद्रीय मंत्रियों और सांसद की इस तीखी नोंकझोंक से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाखुश नजर आए और उन्होंने बिना समय गंवाए सख्त लहजे में पीयूष गोयल और अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि न मैंने आपको इजाजत दी है, न आपको। इसलिए मंत्री जी (प्रह्लाद जोशी) बीच में उठकर बोलने वालों को जवाब देना बंद करें। इसके पूर्णत: अनुपालन का जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को भरोसा दिलाया। फिर सदन में सामान्य रूप से प्रश्नकाल चला।
https://vartahr.com/sansad-birla-adv…ho-interrupt-him/