• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Rohtak : नर्सिंग ऑफिसर ने की खुदकुशी, जांच शुरू

रोहतक। महिला का फाइल फोटो।रोहतक। महिला का फाइल फोटो।

Rohtak

  • पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
  • पुलिस ने डायरी खंगाली, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
  • कुछ दिन से थी तनाव में, जांच में जुटी पुलिस

Rohtak : रोहतक। भरत कॉलोनी में रविवार को पीजीआई की नर्सिंग आफिसर ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला द्वारा फोन नहीं उठाने पर परिजन शाम काे घर पहुंचे तो देखा कि महिला का शव पंखे पर लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मकान का निरीक्षण किया है। साथ ही एक डायरी की जांच पड़ताल की जा रही है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भरत कालोनी की रहने वाली 33 वर्षीय नीलम के रूप में हुई है। वह झज्जर के गांव मातनहेल की रहने वाली है। उनके पति मंजीत एयरफोर्स में हैं और इस समय लेह लद्दाख में ड्यूटी कर रहे हैं। मृतक के पिता राजेश ने बताया कि रविवार को सुबह उन्होंने कई बार फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। फिर सोचा कि वह काम में व्यस्त होगी, इसीलिए फोन नहीं उठा रही होगी। इसके बाद दिन में कई बार फिर से फोन किए तो नहीं उठाए। फिर उन्हें शक हुआ कि कोई न कोई बात है। इसके बाद शाम को करीब सवा चार बजे वह घर पहुंचे। परिजन जब घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। परिजनों ने इस दौरान ग्रिल हटाकर अंदर देखा तो महिला का शव फंदे से लटका हुआ था। फिर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी जगबीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया।

नाना के पास रहती है बेटी

पुलिस ने बताया कि महिला की शादी को कई साल हो गए हैं। पति की ड्यूटी बाहर है। उनकी साढ़े छह साल की बेटी है जो नाना के पास रहती है। परिवार में कोई अनबन भी नहीं हुई थी। इसके साथ ही मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। पुुलिस हर पहलू से जांच आगे बढ़ा रही है। हालांकि महिला के तनाव में रहने की बात सामने आई है।

की जा रही जांच

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया गया। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।

-नवीन कुमार, एसआई, सिविल लाइन पुलिस

https://vartahr.com/rohtak-nursing-o…ide-probe-begins/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *