• Fri. Nov 22nd, 2024

Rohtak News : ऋषिका और हिमांशी ने किए सबसे अच्छे योगासन

Rohtak News

  • जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का समापन
  • प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएस सरस्वती स्कूल के डायरेक्टर हिमांक मित्तल व प्राचार्य ऋतु ने किया

 

Rohtak News : रोहतक योगासन स्पोटर्स एसोसिएशन द्वारा माता दरवाजा स्थित एमएस सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चौथी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10-14, 14-18, 18-28, 28-35, 35-45 और 45-55 आयु वर्ग के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एम. एस. सरस्वती स्कूल के डाइरेक्टर हिमांक मित्तल व प्राचार्य ऋतु के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सचिव राकेश बुधवार, दया आर्या, सुनील वर्मा, देवी सिंह सैनी, हेमराज गौतम, जगदीप जुगनू उपस्थित रहे। सचिव राकेश बुधवार व तकनीकी सचिव पूनम अहलावत, संगम, दुर्गा देवी, ज्योति, टिंकू, मीनाक्षी, संतोष, सीमा, की निगरानी में इस प्रतियोगिता का सुचारु रूप से संचालन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।

Rohtak News
Rohtak News : प्रतियोगिता में विजेता बच्चे और टीचर्स।

ये रहे परिणाम

  • -लड़कियों मे ट्रेडिशनल योगासन मे लड़कियों के 10-12 आयु वर्ग मे ऋषिका (प्रथम), गुंजन (द्वीतीय) व निशा ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
  • -14-18 आयु वर्ग मे हिमांशी (प्रथम), दीपिका (द्वीतीय) व शिवानी ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
  • -18-24 आयु वर्ग में काफ़ि (प्रथम), मीनाक्षी (द्वीतीय) व गुनगुन ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
  • -28-35 में कुसुम प्रथम, 35-45 मे संतोष प्रथम व अंजु द्वीतीय स्थान पर रही।

लड़कों में ये चमके

  • -लड़कों में 10-12 आयु वर्ग मे मानव (प्रथम), विशाल (द्वीतीय) व सन्नी ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
  • -14-18 आयु वर्ग मे दीपांशु (प्रथम), कुनाल (द्वीतीय) व कार्तिक ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
  • -45-55 आयु वर्ग मे देवेन्द्र ने प्रथम व 55 से अधिक में देवी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आर्टिस्टिक सिंगल

-आर्टिस्टिक सिंगल में 10-14 में ऋषिका, पावनी व चाहत। 14-18 में प्रीति व काजल। 18-28 में संगम, नीरू, तन्नू। लड़कों के वर्ग मे 10-14 में मानव, सुगम व अश्मित। 14-18 मे दीपांशु व संजीव का चयन हुआ। इसी प्रकार

आर्टिस्टिक पेयर

आर्टिस्टिक पेयर में लड़कियों में सांची व संगीता। लड़कों में हिमांशु व जतिन। रिदमिक पेयर मे प्रीति व संगीता। लड़कों में ईशांत व शिवम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे स्थान पक्का किया।

https://vartahr.com/rohtak-news-rish…best-yoga-asanas/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *