Rohtak News
- प्रधान विकास फोगाट के नेतृत्व में विजय पार्क में किया प्रदर्शन
- -रविवार सुबह 8:00 से 3:00 बजे तक ड्यूटी की इसके बाद प्रदर्शन
- 6 अगस्त तक सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक ड्यूटी करेंगे और फिर प्रदर्शन
- कोई भी कर्मचारी इवनिंग व नाइट शिफ्ट नहीं करेगा
- 7 अगस्त को सभी एक दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे
- सरकार नहीं मानी तो 8 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल
पूरा नर्सिंग स्टाफ प्रधान विकास फोगाट के नेतृत्व में प्रदर्शन करने विजय पार्क पहुंचा। फोगाट ने बताया कि उन्होंने सरकार को ज्ञापन दे रखा है कि वे 3 अगस्त से 6 अगस्त तक सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक ड्यूटी करेंगे और किसी भी कर्मचारी द्वारा इवनिंग व नाइट शिफ्ट नहीं की जाएगी। 7 अगस्त को सभी एक दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। यदि 7 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक भी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेगती तो सुबह 8 अगस्त से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे होने वाले मरीजों को परेशानी के लिए सरकार और पीजीआईएमएस प्रशासन जिम्मेदार होगा जो अपने अहम के चलते उनके अधिकारों का हनन कर रहे हैं।
सरकार नहीं मांग रही मांगें
विकास फोगाट व जनरल सेक्रेट्री राहुल वत्स ने कहा कि वे कोई नाजायज मांग नहीं कर रहे इसे सरकार बड़ी आसानी से पूरा कर सकती है, क्योंकि वे तो सिर्फ केंद्र की तर्ज पर अपने भत्ते बढ़वाने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार जानबूझकर प्रदेश की जनता को परेशान करना चाहती है और उनकी हड़ताल को बढवाना चाहती है, ताकि प्रदेश की जनता में त्राहिमाम मचा रहे।
इस बार पीछे नहीं हटेंगे
इस बार नर्सिंग एसोसिएशन किसी भी हाल में अपनी मांगें पूरी हुए बिना पीछे नहीं हटने वाली। पीजीआईएमएस प्रशासन ऐसे विद्यार्थियों वार्ड में कार्य करवा रहा है, जिन्हें अभी नर्सिंग प्रोफेशन में आए बहुत कम दिन हुए हैं और उन्हें ज्यादा प्रेक्टिकल का अनुभव नहीं है तो ऐसे में नवनियुक्त बच्चों के हाथों में आम जनता की जान को सौंपना किसी खतरे से खाली नहीं है ऐसे में आम जनता को भी सरकार का विरोध करना चाहिए।
https://vartahr.com/rohtak-news-nurs…ke-from-august-8/