Rohtak News
- पीजीआईएमएस की स्किल लैब में प्रशिक्षकों की एक दिवसीय कोर्स ट्रेनिंग
- अब महंगे संस्थानों से यह कोर्स करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा
- एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार पीजी शिक्षा के दौरान बीएलएस, एएलएस कोर्स जरूरी
Rohtak News : रोहतक। अब बहुत जल्द प्रदेश के सभी विभिन्न विभागों के पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सक बीएलएस और एएलएस कोर्स कर गंभीर मरीज की आपात स्थिति को पहचान कर उसकी जान बचाने में सक्षम होंगे। यह कोर्स होने से किसी भी विभाग का पीजी चिकित्सक मरीज के लक्षणों की पहचान करते हुए उसे आपात स्थिति से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर सकेगा। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. ध्रुव चौधरी का। वे रविवार को पीजीआईएमएस की स्किल लैब में प्रशिक्षकों के लिए चल रही एक दिवसीय कोर्स ट्रेनिंग के दौरान उन्हें संबोधित करते हुए कही। डाॅ. ध्रुव चौधरी ने बताया कि एनएमसी की नई गाइडलाइन के अनुसार पीजी की शिक्षा के दौरान बीएलएस, एएलएस कोर्स बहुत जरूरी है।
छात्रों को राहत मिलेगी
विश्वविद्यालय में यह कोर्स शुरू होने से पीजी छात्रों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपना एक कोर्स मॉड्यूल बनाने के लिए डाॅ. धू्रव चौधरी, डाॅ.कुंदन मित्तल,डाॅ. सुरेश सिंघल, डाॅ. प्रशांत कुमार की टीम को जिम्मेदारी दी गई थी, जिन्होंने बहुत कम समय में मेहनत करके जो इस कोर्स की रूपरेखा तैयार कर उसे विश्वविद्यालय से मान्यता दिलवाई। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि इस कोर्स का नाम यूएचएसबीएसीएलएस कोर्स रखा गया है और इससे पूरे प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के पीजी छात्रों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें महंगे संस्थानों से यह कोर्स करने के लिए मजबूर नहीं होना होगा।
ट्रेनिंग में 15 कॉलेजों ने लिया भाग
डाॅ. प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षकों को इस कोर्स की ट्रेनिंग देने के लिए आज यह ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें पीजीआई के फार्माकोलोजी, कार्डियक एनेस्थीसिया, माइक्रोबायोलॉजी, नियोनेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी, मेडिसिन, साईक्रेट्ी, निश्चेतना, सर्जरी, फोरेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, पीडियाट्रिक, अस्पताल प्रबंधन विभाग की करीब 40 की फैकल्टी और करीब 15 विभिन्न कॉलेजों की फैकल्टी हिस्सा ले रही है। डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. ध्रुव चौधरी के दिशा-निर्देशन में यह ट्रेनिंग चल रही है और शाम को सभी प्रतिभागियों को एक टेस्ट लिया जाएगा।
कोर्स ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टरों को संबोधित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के डीन एकेडमिक अफेयर्स डाॅ. ध्रुव चौधरी।
https://vartahr.com/rohtak-news-all-…-dhruv-chaudhary/