Rohtak
- -पीजीआईएमएस के डॉ. मल्होत्रा और नेकी राम महाविद्यालय से सेवानिवृत्त डॉ. श्योराण रहे मुख्य वक्ता
- -छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियां के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया
- -11 बच्चों को शत-प्रतिशत हाजिरी पुरस्कार दिए गए
Rohtak : रोहतक। स्थानीय कन्हैली रोड स्थित एम. टी. एफ. सी. (मेक द् फ्यूचर ऑफ कंट्री) संस्था में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पी. जी. आई. एम. एस. के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीन मल्होत्रा एवं पंडित नेकी राम महाविद्यालय से सेवानिवृत्त डॉ. वेद प्रकाश श्योराण मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। संस्था प्रधान नरेश ढ़ल ने बताया कि एम. टी. एफ. सी. संस्था में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं ताकि बच्चे एवं उनके अभिभावक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रह सके। डॉ. प्रवीन मल्होत्रा ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि एक अच्छा डॉक्टर होने के साथ-साथ सबसे पहले एक अच्छा इंसान होना जरूरी है तभी हम जीवन में सफल हो सकते हैं।
खाने के एक घंटे बाद पानी पीना चाहिए
बच्चों को खाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ पानी से धोने, खाने के एक घंटे पहले पानी पीने और खाने के एक घंटे बाद पानी पीने, अपने नाखूनों को साफ रखने तथा उन्हें समय-समय पर काटने आदि बातों के बारे में बताया ताकि इसको लेकर उनके अंदर जागरूकता पैदा हो और वह छोटी-छोटी बीमारियों से निजात पा सकें। डॉ. वेद प्रकाश श्योराण जी ने छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियाें के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया।
82 बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिए
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में संस्था द्वारा संचालित कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर सीखने वाले 82 बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिए गए तथा जिन बच्चों ने कोर्स के दौरान एक भी छुट्टी नहीं की ऐसे 11 बच्चों को शत-प्रतिशत हाजिरी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में एम. टी. एफ. सी. द्वारा दी जाने वाली मेडिकल सेवा का शुभारंभ डॉ. प्रवीन मल्होत्रा, ड़ॉ वेद प्रकाश श्योराण एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों के हाथों से किया गया। उनकी तरफ से संस्था में पढ़ने वाले बच्चों को बैग भी वितरित किए गए। अंत में सभी बच्चों को बिस्कुट दिए गए। इस अवसर पर नीलम बंसल, देवेंद्र शर्मा, नरेश जैन आदि उपस्थित थे।