• Sun. Jul 27th, 2025

Rohtak : जसिया में हुई एमेच्योर शटलकॉक प्रतियोगिता

प्रतोगिता में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागी और मुख्यअतिथी।प्रतोगिता में भाग लेने पहुंचे प्रतिभागी और मुख्यअतिथी।

Rohtak

  • -डॉ आजाद बुधवार ने किया शुभारंभ
  • -य़ह फिटनेस का खेल है
  • -शरीर को स्वास्थ्य और मानसिक स्वस्थ रखेगा

Rohtak : रोहतक। एमेच्योर शटलकॉक एसोसिएशन हरियाणा द्वारा दुहन पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल जसिया के प्रांगण में तीसरी हरियाणा राज्य शटलकॉक चैम्पियनशिप 2024-25 किया आयोजन किया गया। इसका जिसका शुभारम्भ डॉ आजाद बुधवार जॉय लाइन अस्पताल के चैयरमेन ने किया। विशिष्ट अतिथि श्रीमद जगत गुरु शकराचार्य ट्रस्ट के चैयरमेन डॉ गोपाल कृष्ण, राहुल कुमारए डॉ सुनीता दुहन, संतोष मालिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर आज़ाद ने कहा य़ह फिटनेस का खेल जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वस्थ बनने मे सहायक है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना हैं कि य़ह खेल भी अन्य खेलों की भांति विकसित हो बीरसिंह आर्य ने बताया की इस चैम्पियनशिप के प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय शटलकॉक चैम्पियनशिप मे भाग लेंगे जो अक्टूबर मे एल एन सिटी यूनिवर्सिटी भोपाल मे होने जा रहीं हैं। इस मौके पर मौजूद डॉक्टर सुदेश कुमार , राजकुमार सैनी ,योगेश लिलरेन ,ज्योति शर्मा, साक्षी कश्यप, वीर सिंह आर्य ,राहुल ,कुमारी तनु आदि मौजूद रहे

https://vartahr.com/rohtak-amateur-s…on-held-in-jasia/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *