Road accident :
- गांव घराड़सी के पास कुरूक्षेत्र- कैथल मार्ग पर हादसा
- पांच अन्य घायलों की हालत गंभीर, कुरुक्षेत्र के अस्पताल में भर्ती
- यमुनानगर के रहने वाले थे मरने वाले, घायल पबनावा गांव के बताए जा रहे
- मेवात में अलग अलग हुए हादसों में तीन की हुई मौत
Road accident । हरियाणा में सोमवार को सड़क पर काल ने अपना तांडव दिखाया। कुरूक्षेत्र में दो कारों के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में यमुनानगर के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में में भर्ती करवाया गया। सूचना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद घटना स्थल पर हाहाकार मच गया। नूँह जिले में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है । तेज रफ़्तार के कारण दो अलग – अलग सड़क हादसों ने तीन जिंदगियाँ छीन ली।
टाटा हैरियर व स्वीफ्ट में आमने सामने की टक्कर
कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर सोमवार सुबह गांव घराड़सी के समीप एक स्वीफट कार व टाटा हैरियर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना में दोनों कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी मृतक व घायल कारों में फस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से मृतकों व घायलों को मुश्किल से कारों से बाहर निकाला। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों कारों को सड़क किनारे करवाकर जाम खुलवाया। मृतकों की पहचान पवन पुत्र बालकिशन, राजेन्द्र पुत्र बालकिशन, उर्मिला पत्नी पवन, .सुमन पत्नी सजंय व प्रवीण पुत्र स्वराज वासी बुबका जिला यमुनानगर के तौर पर हुई है। हादसे में वंशिका निवासी यमुनानगर, संतोष, लीला देवी पत्नी ऋषिपाल, ऋषि पाल, प्रवीण पुत्र जीता राम निवासी पबनावा घायल हो गए। सभी घायल कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
यमुनानगर से परवाना जा रहे थे
जानकारी के अनुसार स्वीफट कार में सवार प्रवीण, पवन, राजेंद्र, उर्मिला, सुमन व वंशिका सभी यमुनानगर से नरवाना जा रहे थे। कार को प्रवीण चला रहा था। जब उनकी कार कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर गांव घराड़सी के समीप पहुंची तो उनकी कार के साथ टाटा हैरियर कार की आमने-सामने जबरस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्वीफट कार में सवार प्रवीण, पवन, राजेंद्र, उर्मिला व सुमन की मौके पर ही मौत हो गई व वंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई। वही टाटा हैरियर में सवार गांव पबनावा जिला कुरुक्षेत्र निवासी संतोष, लीला देवी, ऋषि पाल व प्रवीण घायल हो गए। टाटा हैरियर में सवार सभी चारो लोग पबनावा से अंबाला जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकोंं के शवों को एलएनजेपी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दोनो क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से रास्ते से हटवाया और यातायात का सुचारू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नूंह में ये हादसे हुए
नूँह। नूँह जिले में पहला हादसा नूँह जिले के थाना सदर फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीती रात हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा चैन नंबर 60.4 पर हुआ, जहां अलवर से दिल्ली की ओर जा रही एक छोटा हाथी गाड़ी खराब होने के कारण सड़क पर रुकी हुई थी। जिस दौरान पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी ने खड़ी छोटा हाथी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को मांडीखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। थाना सदर फिरोजपुर झिरका की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। मरने वाले दोनों दूसरे राज्य के बताए जा रहे हैं ।
दूसरा हादसा आज सुबह करीब दस बजे नूंह – अलवर मार्ग खेड़ली गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ़्तार डीएलटी गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें दिलदार पुत्र जहूर खान उम्र 60 वर्ष निवासी नावली की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक दिलदार के सात बच्चे हैं। जिनके सर से पिता का साया हमेशा के लिए उठा गया। तीनों शवों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में रखवा दिया गया है । मृतकों के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से नाराजगी जताते हुए कहा कि मोर्चरी में तीन शव रखे हुए हैं। पर मोर्चरी के फ्रीजर खराब हैं, जिससे शवों से बदबू आने लगी है । शवों को परिजनों ने ख़ुद बर्फ लाकर बर्फ में लगाया है । उन्होंने सरकार से मांग की है कि मोर्चरी के फ्रीजरों को ठीक किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। जल्द ही पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।