• Mon. Oct 13th, 2025

rewari news : NSS स्वयंसेवकों ने सेवा फखवाड़े के समापन पर निकाली जागरूकता रैली

rewari news

  • रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश
  • भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय का दक्षिण हरियाणा का एकमात्र सरकारी महिला रीजनल सेंटर, कृष्ण नगर
  • हरियाणा में रेवाड़ी के गांव कृष्ण नगर में किया गया।

इस स्वच्छता अभियान और जागरूकता रैली का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। सेवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.सुदेश ने अपने संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय की सभी संस्थाओं और रीजनल सेंटर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन हुआ। जिसमें रीजनल सेंटर,कृष्ण नगर की N.S.S. इकाई-15 के स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

ग्रामीणों में स्वच्छता का भाव जगाना प्रमुख उद्देश्य

इस प्रकार स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुँचाने कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किया गया जिसमें स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इस अवसर निदेशक डॉ.यशपाल शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा, जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। रैली का आयोजन डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं के द्वारा जो स्वच्छता का अभियान चलाया गया उससे छात्राओं में राष्ट्र सेवा भावना के लिए बल मिला

समाज सेवा के लिए किया प्रेरित

समाज सेवा की भावना के लिए प्रेरित हुई जो कि उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक है और डॉ. सोनिया यादव, पूजा यादव, नीलम यादव, सनिता यादव, मधु बाला,निर्मला ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी और लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। N.S.S. इकाई-15 की स्वयंसेविकाओं की अगुवाई स्वयंसेविका रितु,मनीषा ने की और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *