• Mon. Oct 13th, 2025

Rewari murder : मामूली झगड़े की रंजिश में विक्की ने की रोशन की हत्या, 24 घंटे से पहले सुझलाई मर्डर की गुत्थी

हत्या के बाद मौके पर जमा लोग।हत्या के बाद मौके पर जमा लोग।

Rewari murder :

-रात को मिल के पास दुकान में सोते समय दिया वारदात को अंजाम

-आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उगला रोशन हत्यकांड का सच 

– रोशन निस्तान था, भाई के बेटे को लिया था गोद, उसी से हुआ था आरोपी का विवाद

Rewari murder। सोमवार की रात बखापुर गांव के बस स्टैंड पर तेल मिल मालिक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चौबीस घंटे में ही सुलझा ली । गांव के एक युवक ने कुछ दिन पहले हुए विवाद की रंजिश में रात को सोते समय ईंट से हमला कर रोशन की हत्या की थी। गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या का पूरा राज उगल दिया।

रोशन के भतीजे से हुआ था आरोपी का विवाद

बखापुर निवासी करीब 70 वर्षीय रोशन की गांव के बस स्टैंड पर ऑयल मिल है। उसके कोई संतान नहीं होने के कारण उसने भाई का बेटा गोद लिया हुआ है। रोशन रात के समय मिल के साथ ही दुकान पर सोता था। इसके बाद वह सुबह वह जल्दी घर पहुंच जाता था। 23 सितंबर को सुबह जब रोशन घर नहीं पहुंचा, तो परिजन मिल पर पहुंच गए। वहां रोशन का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। परिजनों की सूचना पर कसोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया था। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए थे। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। दूसरी ओर रोशन की हत्या के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके लिए पुलिस को तीन दिन का समय दिया गया था, लेकिन

पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ईंट से किया हमला

पुलिस ने रोशन हत्याकांड में गांव के ही युवक रवि उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रवि का कुछ समय पहले रोशन के भतीजे से विवाद हुआ था। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि इस के बाद से ही रवि रोशन और उसके परिवार से रंजिश रखने लगा था। रंजिश के चलते ही उसने रोशन पर र्इंट से वार करते हुए उसे मौत की नींद सुला लिया। जाते समय वह रोशन का मोबाइल फोन भी ले गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के सहारे हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मंगलवार की रात रवि को गिरफ्तार कर लिया।

https://vartahr.com/rewari-murder-vi…han-24-hours-ago/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *