• Sun. Apr 6th, 2025

Rewari : शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

Rewari

  • -पिता ने दी मुखाग्नि, एयरफोर्स की टुकड़ी ने दी जांबाज जवान को सलामी
  • -परंपराओं को दरकिनार करते हुए महिलाएं भी पहुंची संस्कार में
  • -मंगेतर सानिया बोलीं-प्लीज, एक बार शक्ल दिखा दो, 10 दिन पहले हुई थी सगाई

Rewari : रेवाड़ी। गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का शुक्रवार को रेवाड़ी में उनके पैतृक गांव माजरा भालखी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। यादव (28)बुधवार रात जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे। उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। उनके पिता सुशील यादव ने 28 साल के शहीद बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई के दौरान एयरफोर्स की टुकड़ी ने हथियार उल्टे और फायर कर अपने जांबाज जवान को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले जैसलमेर नेशनल हाइवे फ्लाईओवर के नीचे माजरा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग हाथों में तिरंगे लिए अपने वीर सूपत के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, आसमान ‘भारत माता की जय’ ‘शहीद सिद्धार्थ अमर रहे’ के जयकारों से गूंज उठा। गर्म और गर्व के आंसुओं के बीच शहीद सिद्धार्थ को अंतम विदाई दी गई। बता दें कि पायलट पूर्व सैनिकों के परिवार से थे, उनके पिता सुशील वायुसेना में सेवा दे चुके थे तथा उनके दादा और परदादा भी सेना में रहे थे।

नेताओं और अधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए

गांव के मुख्य रास्ते के दोनों और जेसीबी मशीन पर बैठे युवा पुष्प वर्षा के लिए तैयार खड़े हुए थे। लगभग 11 बजे सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर वायु सेना के विशेष वाहन से गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में एयरफोर्स के जवान व अधिकारी मौजूद थे। वायु सेना के अधिकारियों ने पहले शहीद को नमन करने के बाद नेताओं और अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित किए।

मंगेतर सानिया भी पहुंची अंतिम दर्शन करने

सिद्धार्थ की सगाई 23 मार्च को ही दिल्ली में रह रही गढ़ी बोलनी की युवती सानिया से हुई थी। दोनों की शादी नवंबर में होनी थी। परिवारों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं, परंतु होनी ने सगाई को शादी में बदलने से पहले ही सिद्धार्थ को देश के नाम कर दिया। युवती ने पार्थिव शरीर के पास जाकर फफक-फफककर रो पड़ी। नम आंखों से विदाई देते हुए युवती ने अपने मंगेतर की शहादत पर गर्व जताया। इस दौरान वह पार्थिव देह को देख रोती रहीं। इस दौरान वह बार-बार रोते हुए कहतीं रही कि प्लीज एक बार मुझे उसकी शक्ल दिखा दो। मंगेतर सानिया ने कहा कि मुझे सिद्धार्थ पर गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *