Rajya Sabha
- दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी राज्यसभा सीट
- मंगलवार को विधायकी से दिया इस्तीफा, तोशाम से विधायक थीं
- राज्यसभा की रिटर्निंग अधिकारी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
- नामांकन पत्र के फॉर्म हरियाणा विधानसभा सचिवालय से मिलेंगे
- आवश्यक हुआ तो मतदान 3 सितंबर हो करवाया जाएगा
Rajya Sabha : चंडीगढ़। हरियाणा में तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। इसके बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसके साथ ही 20 वर्षों के बाद किरण चौधरी का हरियाणा से राज्यसभा जाने का सपना होगा पूरा। बता दें कि जून 2004 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर किरण राज्यसभा का चुनाव हार गई थीं। तोशाम के विधायक पद से त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद किरण के विरुद्ध दल-बदल विरोधी कानून में दायर सभी याचिकाएं भी निरस्त हो गई हैं। उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण मतदान की नहीं होगा। वे निर्विरोध निर्वाचित हो सकती हैं, क्योंकि कांग्रेस पहले से ही हथियार डाल चुकी है। वह राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतरेगी, क्योंकि उसके पास पूरे सदस्य नहीं हैं। बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद प्रदेश में खाली राज्यसभा की एक सीट रिक्त हुई थी।
चुनाव कार्यक्रम जारी
हरियाणा में राज्यसभा के लिए एक सदस्य के निर्वाचन के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नामांकन पत्रों के फॉर्म हरियाणा विधानसभा सचिवालय से सहायक रिटर्निंग अधिकारी व उप सचिव गौरव गोयल से प्राप्त किए जा सकते हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एवं राज्यसभा के उपचुनाव 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी डॉ. साकेत कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन होने उपरांत यह सीट खाली हुई है। नामांकन किसी भी उमीदवार या उसके प्रस्तावक द्वारा 21 अगस्त 2024 तक (अवकाश के दिनों को छोडक़र) किसी भी कार्यदिवस में सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सचिवालय में रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवाया जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की समीक्षा 22 अगस्त को प्रातः: 10 बजे की जाएगी। 27 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं, यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 3 सितंबर 2024 को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रात 9 से सायं 4 बजे तक होगा।
https://vartahr.com/rajya-sabha-kira…p-made-candidate/