• Sat. Dec 21st, 2024

R Ashwin : अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ‘अचानक’ लिया संन्यास, बोले पंच अभी बाकी है

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ।दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ।

R Ashwin

  • ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज बीच में छोड़कर लौटेंगे अपने घर
  • 38 साल का यह स्पिनर भारत के लिए बना चुका है कई रिकॉर्ड
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर
  • अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट
  • 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

R Ashwin : नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां इसकी घोषणा की। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट थे। अश्विन का एेलान चौंकाने वाला है, क्योंकि वह भारतीय सरजमीं पर भारतीय स्पिन अटैक की धार थे। अपने घर पर डेब्यू के बाद से जब भी वह स्क्वॉड में चुने गए, हर बार वह टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने घर पर कोई टेस्ट मिस नहीं किया है।

अश्विन ने कहा, पंच अभी बाकी है…

अब भारत का यह दिग्गज स्पिनर सिर्फ आईपीएल में खेलता दिखेगा। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। अपने संन्यास की घोषणा करते वक्त ने कहा कि उनमें पंच अभी भी बाकी है और वह क्लब क्रिकेट में खेलते रहेंगे।

पिंक बॉल टेस्ट तक रुकने के लिए मनाया था

अश्विन के संन्यास लेने वाले फैसले के बाद रोहित ने खुलासा किया कि उन्हें अश्विन के फैसले के बारे में तब पता चला जब वह पर्थ पहुंचे थे। भारतीय कप्तान ने कहा कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास का एेलान ब्रिसबेन में मैच के बाद किया। इस दौरान रोहित ने खुलासा किया कि उन्होंने अश्विन को गुलाबी गेंद के टेस्ट के लिए बने रहने के लिए कहा था।
https://vartahr.com/r-ashwin-ashwin-…s-yet-to-be-done/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *