• Tue. Mar 11th, 2025

Pm Modi : पीएम मोदी भूपेन्द्र हुड्डा से बोले कहां हो भाई आजकल? आइए कभी मिलिए

पीएम मोदी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा।पीएम मोदी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

Pm Modi

  • दीपेन्द्र हुड्डा से कहा, ‘कल ही आपको याद किया था’
  • दीपेन्द्र बोले : ‘हां जी सर किया तो था याद’
  • हुड्डा का हालचाल पूछते हुए प्रधानमंत्री का वीडियो वायरल
  • पंजाब भाजपा अध्यक्ष जाखड़ के भाई पूर्व मंत्री सज्जन जाखड़ के पौत्र जयवीर की रिसेप्शन में पहुंचे थे पीएम, तभी हुई भूपेन्द्र व दीपेन्द्र हुड्डा से मुलाकात

Pm Modi : फतेहाबाद। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का हालचाल पूछते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें पीएम हुड्डा को देखकर पूछते हैं ‘कहां हो भाई आजकल? आइए कभी मिलिए। यह वीडियो पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के भाई पूर्व मंत्री सज्जन कुमार जाखड़ के पौत्र जयवीर की रिसेप्शन का है। यह रिसेप्शन 5 फरवरी को दिल्ली के एक होटल में आयोजित की गई थी, जहां पर पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, उनके पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा सहित राजनीति की अनेक दिग्गज हस्तियां मौजूद थी। मोदी यही नहीं रुके, समारोह में ही आगे बढ़ते हुए उन्हें रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा दिखे तो उनकी तरफ मुड़ते हुए पीएम ने हाथ मिलाया और कहा कि ‘अरे, जूनियर हुड्डा यहां खड़े हैं। कल काफी याद किया था।’ इस रिसेप्शन में गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे।

30 सेकेंड का वीडियो

मोदी से हुड्डा पिता-पुत्र की मुलाकात का करीब 30 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो किसी ने हुड्डा के पीछे खड़े होकर बनाया। इस वीडियो में मोदी सिक्योरिटी स्टाफ के बीच चलते नजर आ रहे हैं। वह साइड में खड़े लोगों का हाथ जोडक़र अभिवादन करते हुए बढ़ रहे हैं। इसी दौरान पीएम साइड में खड़े भूपेंद्र हुड्डा का दूर से ही हाल पूछते हैं। वह कहते हैं, ‘चलें, हुड्डा साहब? अरे वाह! कहां हो भाई आजकल? हुड्डा बोले : नमस्कार जी, ठीक हैं। पीएम ने कहा, सब ठीक हैं न? मिलिए भाई आकर कभी भी।

राजनीति में सियासत की नई चर्चाएं

वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में सियासत की नई चर्चाएं जोर पकड़ गई हैं। हालांकि इस प्रकार का यह पहला वीडियो नहीं है। पहले भी वीडियो आते रहे हैं लेकिन इन चर्चाओं का कोई परिणाम नहीं निकला। बता दें कि प्रदेश में अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में लड़ा था। तब यहां कांग्रेस की लहर थी, लेकिन चुनाव परिणाम कांग्रेस की उम्मीदों के एकदम विपरीत गए।

नए समीकरणों की चर्चा

अब पीएम के साथ पिता-पुत्र का वीडियो वायरल होने के बाद फिर राजनीति में नए समीकरणों की बातें सामने आने लगी हैं। हालांकि यह जिक्र वीडियो वायरल होने के आधार पर ही किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात इस वीडियो में यह रही कि पीएम दीपेन्द्र हुड्डा को यह कहते हैं कि ‘कल ही आपको याद किया था।’ इस पर दीपेन्द्र ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहते हैं ‘हां जी सर किया तो था याद। मैं भी देख रहा था।’ इसके बाद पीएम मोदी आगे बढ़ जाते हैं।

https://vartahr.com/pm-modi-pm-modi-…nd-meet-sometime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *