• Sun. Apr 20th, 2025

Pm Modi : प्रयागराज में महाकुंभ शुरू, पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज, क्रूज की सवारी की, अक्षय वट की परिक्रमा की

प्रयागराज में गंगा मैया को चुनरी और दूध अर्पित करते पीएम नरेंद्र मोदी।प्रयागराज में गंगा मैया को चुनरी और दूध अर्पित करते पीएम नरेंद्र मोदी।

Pm Modi

  • संगम तट पर पहुंचे, हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना
  • महाकुंभ का उद्घाटन, 26 जनवरी तक चलेगा
  • पीएम बोले, गुलामी के दौर में भी कुंभ की आस्था नहीं रुकी
  • 5700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया
  • प्रयागराज कुंभ के लिए पवित्र कलश स्थापित किया
  • गंगा मैया को चुनरी और दूध अर्पित किया

Pm Modi : प्रयागराज। पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर पूजा अर्चना की। मोदी ने प्रयागराज की पावन धरती पर त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना कर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ का उद्घाटन किया और उसके सफल आयोजन की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी की आरती कर वैश्विक कल्याण का भी संकल्प लिया। इस दौरान मोदी ने त्रिवेणी में अक्षत, चंदन, रोली, पुष्प और वस्त्र भी अर्पित किए। प्रधानमंत्री ने 2025 के महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। मोदी निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पर पहुंचे। किला घाट पर फ्लोटिंग जेटी से होते हुए वह क्रूज पर सवार हुए। मोदी ने क्रूज पर सवार होने के बाद डेक पर खड़े होकर यमुना की लहरों को निहारा। यहां से वह घूम-घूमकर पूरे क्षेत्र का अवलोकन भी करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने क्रूज पर नौकाविहार का भी आनंद उठाया।

हनुमान मंदिर भी गए मोदी

पीएम ने अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा की। प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर गए। उन्होंने वहां और फिर सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा की। इसके बाद उन्होंने महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से उसके बारे में जानकारी ली। ‘राम नाम बैंक’ के संयोजक प्रयागराज के आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार, महाकुंभ मेला अनुष्ठानों का एक भव्य आयोजन है। मोदी ने शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए कलश स्थापित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा-गुलामी के कालखंड में भी कुंभ की आस्था नहीं रुकी।

संगम नोज पर पीएम का स्वागत

संगम नोज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अक्षत, चंदन, रोली और पुष्पमाला के साथ ही त्रिवेणी में वस्त्र भी अर्पित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम आरती भी की। प्रत्येक 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक आयोजित किया जाएगा।

https://vartahr.com/pm-modi-maha-kum…lates-akshay-vat/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *