Player
- प्रांजल ब्रुनेई में आयोजित 9 वीं जूनियर वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में दिखाएगी दम
- ब्रुनेई में 22 से 30 सितंबर जूनियर वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप का आयोजन
- 5 वीं क्लास की 10 वर्षीय प्रांजल नरवाल दर्जनों मेडल अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत चुकी हैं
Player : ब्रुनेई में 9वीं जूनियर वुशु वर्ल्ड चैंपियनशिप 22 से 30 सितंबर तक आयोजित होने जा रही हैं।इस चैंपियनशीप में हरियाणा के पंचकूला की वुशु खिलाड़ी प्रांजल नरवाल का चयन हुआ हैं।प्रांजल नरवाल रविवार को दिल्ली से ब्रुनेई में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई है।प्रांजल नरवाल का वुशु में अब तक कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं।इस बार प्रांजल ब्रुनेई में इंडिया का तिरंगा लहराने के इरादे से मैदान में पसीना बहाते नज़र आएंगी। ब्रुनेई में आयोजित जूनियर वुशु चैंपियनशिप में प्रांजल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद हैं।इतना ही नही प्रांजल नरवाल इससे पहले कई प्रतियोगिताओ में बेतरीन प्रदर्शन करके कई मेडल जीत चुकी हैं।
प्रांजल नरवाल की अब तक की उपलब्धि
_नरवाल देहरादून में 2022-23 में हुई नॉर्थ जोन नेशनल खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग में गोल्ड मेडल जीत चुकी है
_जम्मू कश्मीर में 23 वीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप 2024 में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी है
_ईससे पहले 2021 में तमिलनाडु में जूनियर नेशनल वुशु में भी प्रांजल सिल्वर मेडल जीत चुकी है
_प्रांजल नरवाल ने नार्थ जॉन पटियाला में खेलो इंडिया वूमेन लीग 2024 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया हैं
_2021 से 2024 में स्टेट लेवल की गोल्ड मेडलिस्ट रही है
_ हरियाणा की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी होने का सम्मान भी प्राप्त है और प्रांजल नरवाल नेशनल लेवल पर पदक हासिल किया।
पांचवी की छात्रा
प्रांजल नरवाल पंचकूला के लिटल फ्लॉवर स्कूल की 5 वीं क्लास की छात्रा हैं ।प्रांजल ताऊ देवीलाल स्टेडियम में वुशु के कोच अभिलाष से ट्रेंनिग लेकर लगातार अपना दमखम दिखा रही हैं ।प्रांजल की मदर पूजा भी ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फुटबॉल की कोच हैं और हरियाणा की पहली अंतराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर खिलाड़ी हैं।प्रांजल नरवाल अपने परिवार के साथ पंचकूला सेक्टर 21 के मकान नम्बर 2810 में रहती हैं ।प्रांजल के फादर अमित नरवाल व्यवसायी है और उनकी मदर पूजा नरवाल महिला कोच हैं। अमित नरवाल औऱ पूजा नरवाल का पूरा फॉक्स बेटी प्रांजल के गेम पर है। अमित और पूजा के मुताबिक प्रांजल करीब 6 घण्टे मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस करती हैं।पूजा औऱ अमित के मुताबिक उनका सपना है उनकी बेटी प्रांजल भारत के लिए खेलते हुए अपने देश औऱ प्रदेश का नाम रोशन करें ।
https://vartahr.com/player-wushu-pla…d-in-indias-team/