Petrol News
–जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही सरकार
-आने वाले दिनों में गिरावट देखने को मिलेगी
-जीएसटी परिषद की बैठक में फैसला राज्यों पर छोड़ा
Petrol News : नई दिल्ली। केंद्र सरकार पेट्रोल (Petrol) और डीजल(diesel) को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। ऐसा होता है तो पेट्रोल और डीजल में 20 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल दिल्ली के हिसाब से 75 रुपये लीटर और डीजल 68 रुपये लीटर पर आ जाएगा। बता दें कि इस समय दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 95.24 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 88 रुपये प्रति लीटर केआसपास है। दो दिन पहले यानी 22 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की मीटिंग की। इसमें वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाने के लिए तैयार है। अब राज्यों को इस बारे में फैसला लेना है। राज्यों को साथ आकर इसकी दरें तय करनी होंगी।
अभी 1 लीटर पेट्रोल पर 35.29 रुपये तक कमा रही सरकारें
अभी जब आप दिल्ली में 94.72 रुपये का एक लीटर Petrol डलवाते हैं तो इसमें से 35.29 रुपये टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य सरकार की जेब में जाता है। यानी आपको 59.43 रुपये का ही Petrol मिला। इससे आम लोगों की जेब खाली होती है, वहीं, सरकार का खजाना तेजी से भरता है।
कैसे तय हो रही हैं कीमतें?
अभी हर राज्य अपने हिसाब से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाता है। केंद्र भी अपनी ड्यूटी और सेस अलग से वसूल करता है। पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस अभी 55.46 रुपये है। इस पर केंद्र सरकार 19.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी ले रही है। इसके बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं। इससे इनकी कीमत बेस प्राइस से करीब 2 गुना तक बढ़ जाती हैं।