• Tue. Mar 11th, 2025

Panipat : भाजपा नेता की ईडी ने 40.62 लाख व 1.61 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की

Panipat

  • -13 फरवरी को नीतिसेन व उनके पुत्रों के प्रतिष्ठानों पर मारे थे छापे
  • -जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में हुई कार्रवाई

Panipat : पानीपत। भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के 4 प्रतिष्ठानों से ईडी की टीम ने 40.62 लाख नकद और 1.61 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की है। सोमवार को ईडी ने एक्स पर यह जानकारी दी। ईडी की जम्मू टीम ने कफ सिरप की बिक्री से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 13 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में रेड की थी। पानीपत में मॉडल टाउन स्थित उनके घर पर ईडी की टीम ने 17 घंटे सर्च किया था। पानीपत स्थित घर से छह लाख कैश, ज्वेलरी के खाली डिब्बे और विदेशी शराब बरामद हुई थी।

फार्मास्यूटिकल कंपनी पर कार्रवाई

ईडी की टीम उनके घर से तीन बड़े बॉक्स और एक थैले में सामान भरकर ले गई थी। वहीं, ईडी की टीम ने हिमाचल में पांवटा साहिब स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी रेड की थी। नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटे नीरज भाटिया और नवीन भाटिया वहां मौजूद थे। उन पर अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है।

कफ सिरप की अवैध बिक्री से जुड़ा मामला

ईडी को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। स्मरणीय है कि गत वर्ष अगस्त में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जम्मू की टीम ने नीतिसेन के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *