• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

pakistani Spy :  दूसरी बार बांग्लादेश जाने की तैयारी में थी ज्योति, घर में मिला वीजा का फार्म

Byadmin

May 22, 2025

pakistani Spy

  1. -पांच दिन का रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा
  2. -फॉरेंसिक लैब से पुलिस को नहीं मिली मोबाइल जांच रिपोर्ट, मकान पर लटका ताला
  3. -बांग्लादेश जाने से पहले पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया
  4. -केंद्रीय एजेंसियों पर समय-समय पर ज्योति से पूछताछ कर रही

pakistani Spy :  हिसार। जासूसी के शक के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा केस में मामले की जांच जारी है। हिसार पुलिस उससे पूछताछ कर रही है वहीं कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है। इसी बीच 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रही ज्योति मल्होत्रा को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। ज्योति मल्होत्रा को आगे रिमांड पर लिया जाएगा या नहीं अभी इस पर संशय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि आरोपी ज्योति की बांग्लादेश में जाने की भी तैयारी थी। उसके घर में बांग्लादेश के वीजा संबंधी फॉर्म मिला है। बताया जा रहा है कि वह बांग्लादेश के वीजा के लिए अप्लाई करती, इससे पहले ही 16 मई को हिसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ज्योति पहले भी बांग्लादेश चुकी है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा को गत 16 मई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह पांच दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान पूछताछ के चलते पुलिस ने आरोपी ज्योति से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने हरकीरत से दो मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं लेकिन हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां जांच जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक विश्लेषण का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस कर रही है और आरोपी हिसार पुलिस की ही हिरासत में है। कुछ केंद्रीय जांच संस्थाएं आरोपी से समय-समय पर पूछताछ कर रही है परंतु इनमें से किसी भी संस्था को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई। उन्होंने कहा कि आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने बारे कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है।

ये बोले पुलिस अिधकारी

पुलिस द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जहां विश्लेषण जारी है। अभी तक विशलेषण का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है। आरोपी के वाट्सअप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं जा सकती। वहीं न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाली आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मकान पर बुधवार को ताला लटका मिला। ज्योति के पड़ोसियों का कहना था कि सुबह के समय ज्योति के पिता हरीश तथा ताऊ खुशहाल चंद को देखा गया था और दोपहर से घर के दरवाजे पर ताला लटका पड़ा है। बता दें कि मंगलवार को आरोपी के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ज्योति के बारे में उसे किस प्रकार की कोई सूचना नहीं दे रही है।

वायरल हो रहे डायरी के पन्ने, कब्जे में नहीं : एसपी

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे है वे पुलिस के कब्जे में नहीं है। इसी तरह आरोपी के चार बैंक अकाउंट की गहनता से जांच की जा रही है। पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आरोपी निश्चित ही यह जानते हुए कि कुछ लोग पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्ज (पीआईओ) हैं, उनसे सम्पर्क में थी लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का सम्पर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। आरोपी के किसी भी आंतकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के किसी पीआईओ के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है।

https://vartahr.com/pakistani-spy-jy…rm-found-at-home/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *