Pakistani Spy
- -देश से गद्दारी करने वाली यूट्यूबर ज्योति से पूछताछ करने हरियाणा जाएगी उज्जैन पुलिस
- -2024 में इंदौर-उज्जैन आई थी कथित हरियाणा की पाकिस्तानी जासूस
- -एसआईटी पता लगाएगी वीडियो बनाकर कहां अपलोड किए
Pakistani Spy : उज्जैन। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) से कनेक्शन पता चलने के बाद उसका उज्जैन और इंदौर का एक वीडियो सामने आया है। अब मप्र पुलिस एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाकर ज्योति से पूछताछ करने हरियाणा के हिसार जाएगी। ज्योति 2024 में उज्जैन और इंदौर आई थी। उसने इसके वीडियो यूट्यूब पर शेयर किए, लेकिन उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाद का एक भी वीडियो अपलोड नहीं किया। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 15 घंटे का सफर तय कर उज्जैन पहुंची ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात कही थी, इसका वीडियो अपलोड नहीं किया। इसके आगे के वीडियो बनाए तो वो कहा हैं और किसके साथ शेयर किए हैं। ज्योति के यू-ट्यूब चैनल ट्रेवल विद जो पर उज्जैन और इंदौर के वीडियो अपलोड हैं। पहला वीडियो हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है। जबकि दूसरा वीडियो इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर है। पर्यटन नगरी होने के बाद भी ज्योति ने यहां के वीडियो शेयर क्यों नहीं किए। इसे लेकर अब उज्जैन पुलिस ज्योति से जल्द पूछताछ कर सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एसआईटी बनाकर टीम को उज्जैन से हिसार भेजा जाएगा। ये भी पता लगाया जाएगा कि उसने उज्जैन में जो वीडियो बनाए वो किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए और कहां भेजे।
पहले वीडियो में क्या?
हिसार से ट्रेन में बैठते हुए ज्योति ने महाकाल मंदिर के बारे में बताया। रास्ते में भी वीडियो बनाया। उज्जैन रेलवे स्टेशन उतरते ही यात्री और ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा की। इस दौरान वो महाकाल मंदिर की भी बात कर रही है।
दूसरे वीडियो में क्या?
इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर के बीच ज्योति ने इंदौर-उज्जैन और नागदा के बारे में बताया।
डेढ़ साल से दानिश के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा
इस पूछताछ के दौरान उसके स्मार्टफोन और लैपटॉप की डिजिटल फोरेंसिक जांच की गई। उसके क्लाउड स्टोरेज में बीएसएफ मूवमेंट, रडार लोकेशन और हाई सिक्योरिटी जोन दिखाने वाले कई वीडियो मिले हैं। इधर, जांच एजेंसियों की मानें तो वो पिछले डेढ़ साल तक पाकिस्तान हैंडलर एहसान डार उर्फ दानिश के साथ नियमित संपर्क में थी। पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (33) ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। उसे 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था।
पाक उच्चायोग के लगातार संपर्क में थी ज्योति
कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स से पता चला कि ज्योति एक अंतरराष्ट्रीय नंबर और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के लगातार संपर्क में थी। इसके साथ ही वह भारत से निष्कासित पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मी दानिश से जुड़े फेक प्रोफाइल्स के साथ चैट और ग्रुप में जुड़ी थी। उसके वीडियो के मेटा डेटा दिखाते हैं कि कई रिकॉर्डिंग पाक की उन जगहों पर हुईं, जहां आम लोग नहीं जा सकते। ये भी पता चला कि ज्योति के जीमेल अकाउंट में पाकिस्तानी आईपी से कई बार लॉग इन हुआ।
इन सवालों के तलाश रहे जवाब
-क्या ज्योति मल्होत्रा की साल 2023 की पाकिस्तान यात्रा वाकई आध्यात्मिक थी या पूर्व-निर्धारित साजिश का हिस्सा?
-एहसान डार से उसका परिचय किसने और क्यों कराया?
-क्या उसे पाकिस्तान स्थित हैंडलर से वित्तीय या डिजिटल मदद मिली?
-पहलगाम हमले के बाद शूट किया गया वीडियो वास्तव में उसका खुद का विचार था या किसी हैंडलर की ब्रीफिंग?
-ज्योति की चीन, दुबई, बांग्लादेश और भूटान यात्राओं की फंडिंग की भी जांच की जा रही
https://vartahr.com/pakistani-spy-jy…them-to-pakistan/