Pakistan spying
- चार बार पाकिस्तान जा चुकी है हिसार की ज्योति
- बार-बार पाक जाने पर सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
- शहर के घोड़ा फार्म रोड की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा
- आईएसआई को भारत की खुफिया जानकारियां लीक करने के आराेप
- ट्रैवल विद जो के नाम से चलाती है यू ट्यूब चैनल
- तीन लाख से ज्यादा फोलाेअर
- हरियाणा से अब तक पाक जासूसी में चार गिरफ्तार
- एक पानीपत, एक कैथल और एक नूंह से पकड़ा जा चुका है
Pakistan spying : हिसार। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में प्रसिद्ध यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ज्योति शहर के घोड़ा फार्म रोड की रहने वाली है और ट्रैवल ब्लॉगर का काम करती थी। उसका ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यू ट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट हैं। जिसमें तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति के आईएसआई अधिकारियों के साथ गहरे संबंध हैं। बार बार पाकिस्तान की यात्रा के कारण वह शक के दायरे में आई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और आईएसआई से संबंधों का खुलासा होने पर ज्योति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। अब उससे पूछताछ की जाएगी। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में ज्योति के अलावा हरियाणा से 3 और पंजाब से 3 पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए हैं। इनमें पानीपत से नोमान अलाही, कैथल से देवेंद्र सिंह और नूंह से अरमान को गिरफ्तार किया गया है।
ऐसे शक के घेरे में आई
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ज्योति 4 बार पाकिस्तान जा चुकी है। उसकी बार-बार पाकिस्तान की यात्राओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को शक हुआ और उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। ज्योति पर शक तब बढ़ा जब वह पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई। बताया जाता है कि उसे वहीं एक लोकल फ्रेंड ने पूरा टूर स्पॉन्सर किया था। यह भी बताया जा रहा है कि वह सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ 3 बार पाकिस्तान जा चुकी है। वह अंतिम बार पाकिस्तान जाने से पहले सबसे पुराने हिंदू तीर्थ दर्शन करके आई थी।
कोरोना में नौकरी गई तो बन गई ट्रैवल ब्लॉगर
ज्योति गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। मगर कोरोना काल में उसे नौकरी से हटा दिया गया। इसके बाद वह ट्रैवल ब्लॉगर बन गई। उसके इंस्टाग्राम और यू ट्यूब पर तीन लाख से अधिक फॉलोअर हैं। ज्योति का ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर चैनल है। पुलिस ने ज्योति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वर्ष 2023 में कमीशन के जरिये ज्योति पाकिस्तान वीजा लेकर गई थीं। वहां पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से उसके नजदीकी रिश्ते बने। इसके बाद उसने पाक खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है कि उसने पाक के साथ क्या-क्या जानकारी साझा की है।
इन देशों की यात्रा कर चुकी ज्योति
ज्योति पाकिस्तान के अलावा दुबई, थाइलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, चीन और बंग्लादेश की यात्रा भी कर चुकी है। सुरक्षा एजेंसियां अब उसकी हर यात्रा का रिकॉर्ड खंगाल रही हैं।
पिता बिजली निगम से सेवानिवृत्त
पाक जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा बिजली निगम से सेवानिवृत्त हैं। इस मामले के अलावा ज्योति और उसके पिता पर किसी तरह का कोई केस दर्ज नहीं है। ज्योति को उसके घर से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
वर्जन
घर से किया गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ज्योति को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आगामी पूछताछ व मामले की जांच के लिए उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है।
-कमलजीत, डीएसपी मुख्यालय।