• Sun. Apr 27th, 2025

Pehlagam Attack : पहलगाम हमले पर विवादित पोस्ट करने पर 28 पकड़े, भारत छोड़ने की समय सीमा खत्म, अटारी में जुटे पाकिस्तानी

Pehlagam Attack

  • विधायक, वकील, पत्रकार और 23 छात्र
  • सभी पर देश विरोधी टिप्पणी करने के आरोप
  • सबसे अधिक 16 लाेग असम से पकड़े
  • असम के विधायक पर राजद्रोह का केस दर्ज

Pehlagam Attack : नई दिल्ली/श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार और सेना लगातार सख्त कार्रवाई कर रही हैं। आतंकियों की तलाश की जा रही है। वहीं, देशभर में लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिखाई दे रहा है। हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने पर 7 राज्यों से 28 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी गिरफ्तारियों में असम के विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक, एक पत्रकार, एक वकील, 2 रिटायर्ड टीचर और 23 छात्र शामिल हैं। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मेघालय और त्रिपुरा में गिरफ्तारियों हुई हैं। सबसे अधिक 16 गिरफ्तारी असम से की गई हैं। इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकी हमला मामले में रविवार को जम्मू में केस दर्ज कर लिया है। इसमें सर्चिंग में मिले सबूतों और चश्मदीदों के बयानों को आधार बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *