• Tue. Jul 1st, 2025

Jammu : जम्मू-कश्मीर यूटी के पहले सीएम बने उमर

सीएम पद की शपथ ग्रहण करते उमर अब्दुल्ला।सीएम पद की शपथ ग्रहण करते उमर अब्दुल्ला।

Jammu :

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रैना को हराने वाले सुरेंद्र डिप्टी सीएम बने
  • कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं, बाहर से समर्थन दिया
  • कांग्रेस ने कहा, राज्य का दर्जा मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी
  • चार मंत्री भी बनाए गए
  • भाजपा बोलीं, उम्मीद है शांति स्थापित करेंगे
  • पीडीपी ने कहा, लंबे समय बाद स्थिर सरकार
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अब्दुल्ला को दी बधाई

Jammu : श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला और पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें जम्मू से सुरिंदर चौधरी भी शामिल हैं, जिन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। सुरिंदर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना को हराया था। दूसरी बार मुख्यमंत्री बने उमर अपने दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला के बाद इस पद पर आसीन होने वाले अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। वह इससे पहले 2009 से 2014 के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, जब यह पूर्ण राज्य हुआ करता था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए उनके और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगी।”

पांच मंत्री बने

अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों-सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी और सतीश शर्मा ने भी पद की शपथ ली। इटू एवं डार कश्मीर घाटी से हैं, जबकि राणा, चौधरी और शर्मा जम्मू क्षेत्र से हैं। जम्मू क्षेत्र से तीन मंत्री बनाया जाना क्षेत्र के लोगों की आशंकाओं को दूर करने का एक स्पष्ट प्रयास है। इटू एकमात्र महिला मंत्री हैं।

कांग्रेस बाहर से समर्थन करेगी

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई है। हालांकि उमर के शपथ समारोह में राहुल और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। कांग्रेस ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया है। पार्टी का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी। विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने जहां 42 सीटें जीती हैं तो वहीं, कांग्रेस को छह सीट पर जीत मिली है।

https://vartahr.com/omar-abdullah-sw…u-and-kashmir-ut/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *