New Initiative
- -रोहतक के गांव पाकस्मा की पीएचसी में 21 पौधे लगाकर किया अभियान का आगाज
- -अगली गुरु पूर्णिमा तक 51000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा
- -स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन भी अभियान में करेगा सहयोग
- -पौधों के लिए बेटियों ने ही जुटाया फंड, स्कूलों में भी लगाए जाएंगे पौध
New Initiative : रोहतक। गुरु एक विशाल वट वृक्ष की तरह होते हैं, जिनकी छत्र छाया में नन्हे पौधे रूपी बच्चे अपना भविष्य संवारते हैं। वे अपने शिष्यों को शिक्षा, सुरक्षा, आश्रय और मार्गदर्शन देते हैं। जैसे एक पेड़ की छाया धूप से बचाती है, वैसे ही गुरु की छत्रछाया में शिष्य, ज्ञान और आध्यात्मिक विकास का उदय होता है। गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर रोहतक की बेटियों ने गांव पाकस्मा में ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान की शुरूआत मास्टर बलबीर सिंह राणा (हेडमास्टर) की पौत्री नेहा राणा ने उनकी याद में गांव की पीएचसी में 21 पौधे लगाकर की। इस अभियान में नेहा का साथ दे रही हैं सोनवी, कशिश, कोमल और अनिता। इनका लक्ष्य अगली गुरुपूर्णिमा तक 51,000 पौधे रोपित करने का है। ये पौधे विभिन्न गांवों के स्कूलों, पीएचसी, सीएचसी और खाली पड़ी पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे। इस महाअभियान में स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन भी सहयोग करेगा। यह फाउंडेशन प्रदेश में एक लाख से अधिक पौधे और करीब 10,000 त्रिवेणी रोपित कर चुकी है।
मास्टर बलबीर का बच्चों पढ़ाने में अहम योगदान रहा
मास्टर बलबीर सिंह राणा का गांव के विकास और बच्चों रूपी भविष्य को सुधारने में अहम योगदान रहा है। वे स्कूल में हेडमास्टर रहे और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर भाग लेते थे। पाकस्मा की पीएचसी में पौधरोपण के समय गांव के सरपंच जयभगवान, पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह, जंगजीत जांगड़ा, डॉ. जितेंद्र सिंह राणा, पीएचसी की डेंटिस्ट डाॅ. पूजा, फारमासिस्ट डाॅ. रविद्रन, अनिता देवी, एलटी सोमबीर और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

पर्यावरण साफ होगा
गांव के सरपंच जयभगवान ने बताया कि पीएचसी में फल और छायादार पौधे लगाए गए हैं। इससे लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिलेगी और स्वास्थ्य बेहतर होगा। ये पौधे बड़े होकर फल भी देंगे। इस मौके पर मास्टर बलबीर के पुत्र जितेंद्र राणा और पौत्री नेहा राणा ने बताया कि उन्होंने गुरु पूर्णिमा के मौके ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ मुहिम की शुरूआत की है। अब इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा। अन्य गांवों के स्कूलों व पीएचसी/सीएचसी सेंटरों में अधिकारियों और गांव के सरपंचों के साथ बात कर पौधे लगाए जाएंगे। हमारा लक्ष्य अगले साल गुरु पूर्णिमा तक प्रदेशभर में 51,000 पौधे रोपने का है।
ऐसे बचाएंगे पौधों को
नेहा ने कहा कि इन पौधों को बचाने के लिए स्कूलाें और पीएचसी/सीएचसी में काम करने वाले कर्मचारियों और गांव के सरपंचों से सहयोग लिया जाएगा, ताकि ये पौधे फल-फूल सकें। इसके लिए इन पौधों को संभालने वालों को कुछ मेहनताना भी दिया जाएगा। ताकि वे इन पौधों को ध्यान रखें। समय समय पर इनकी जांच भी की जाएगी।
जटेलाधाम भी करेगा सहयोग
नेहा ने बताया कि इस अभियान स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन, जटेलाधाम दूबलधन माजरा-2 के महंत राजेंद्र दास जी महाराज भी सहयोग करेंगे। जटेलाधाम प्रदेश में अब तक लाखों पेड़ और हजारों त्रिवेणी लगा चुका है। गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गांव पाकस्मा में पांच बेटियों ने ‘एक पेड़ गुरु के नाम’ अभियान की शुरूआत की। अब यह मुहिम यही रुकने वाली नहीं है।
https://vartahr.com/new-initiative-o…-get-pure-oxygen/