• Mon. Oct 13th, 2025

national News : मैट्रिमोनियल साइट बनाकर जालसाजों ने ठग लिए 6 करोड़

national News

  • गोल चौक कटोरा तालाब में ऑफिस खोल कर संचालित कर रहे थे ठगी की दुकान
  • चीन से कमीशन पर एपीके फाइल लेकर आमजनों के साथ कर रहे थे ठगी
  • ई-रिश्ता डॉट कॉम, जीवन जोड़ी तथा रॉयल रिश्ते डॉट कॉम के जरिए फांसा
  • एपीके फाइल भेजकर की ठगी, 4 गिरफ्तार

रायपुर। रेंज साइबर पुलिस ने पहली बार एपीके फाइल भेजकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ठगी करने के आरोप में रेंज साइबर पुलिस ने ओडिशा, गुजरात तथा रायपुर, बिलासपुर से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाज रायपुर के गोल चौक तथा कटोरा तालाब में मैट्रिमोनियल साइट चलाने बकायदा ऑफिस खोलकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन कर म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे। जालसाजों द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में अब तक छह करोड़ रुपए ठगी करने की जानकारी मिली है। उनके कब्जे से पुलिस ने 60 बैंक अकाउंट किट जब्त किए हैं। आरोपियों ने पांच सौ से ज्यादा म्यूल अकाउंट में ठगी की रकम ट्रांसफर की है। ठगी के आरोप में रेंज साइबर पुलिस ने ओडिशा, बलांगीर निवासी गजसिंघ सुना, गुजरात द्वारिका निवासी भीखू सचदेव, बिलासपुर, तखतपुर निवासी साहिल कौशिक तथा रायपुर कटोरा तालाब निवासी हर्षित शर्मा को गिरफ्तार किया है। रेंज साइबर पुलिस के अनुसार, डीडीनगर में 79 तथा आजाद चौक थाने में 17 म्यूल अकाउंट के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट की जांच के दौरान रेंज साइबर पुलिस ने इन म्यूल अकाउंट में रायपुर के अलग-अलग बैंकों से लाखों रुपए ट्रांजेक्शन होना पाया। इसके बाद रेंज साइबर पुलिस ने जिन लोगों द्वारा रकम ट्रांसफर की गई है, उनके बारे में जानकारी जुटाई। जांच में मैट्रिमोनियल साइट द्वारा रकम ट्रांसफर करने की जानकारी मिली।

ऐसे करते थे ठगी

जालसाज लोगों के पास ऑनलाइन संपर्क करते थे। रिश्ता तय करने के एवज में जो फीस की राशि ली जाती थी, वह जालसाज ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते थे। रिश्ता तय करने लोगों को अपनी मैट्रिमोनियल साइट में जुड़ने के लिए कहते थे। जो जुड़ने के लिए इच्छुक होते थे, उन्हें जालसाज एपीके फाइल भेज रकम ट्रांसफर करने के लिए कहते थे। कोई रकम ट्रांसफर करता था तो जालसाज मोबाइल हैक कर देख लेते थे।

चीन भेजते थे कमीशन

रेंज साइबर पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि जालसाज ठगी करने चाइनीज एपीके फाइल का उपयोग करते थे। एपीके फाइल उपयोग करने के एवज में जालसाज चीन में बैठे लोगों को ठगी की रकम में से 20 से 30 प्रतिशत राशि कमीशन के तौर पर देते थे। जालसाज रायपुर में पिछले एक वर्ष से ऑफिस खोल ठगी की दुकान चला रहे थे। देश के अलग-अलग राज्यों के पांच सौ से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

इन तीन नामों से संचालित मैट्रिमोनियल साइट

जांच में पता चला कि जालसाज ई-रिश्ता डॉट कॉम के अलावा जीवन जोड़ी तथा रॉयल रिश्ते डॉट कॉम के नाम से साइट बनाकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। अपनी इन फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से जालसाज लोगों को वर-वधू के फर्जी फोटो ऑनलाइन दिखाकर ठगी का शिकार बना रहे थे। जालसाजी की घटना में शामिल दो अन्य जालसाजों की रेंज साइबर पुलिस पतासाजी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *