• Sun. Oct 12th, 2025

National News : टैरिफ संकट के बीच अमेरिका के मनोनीत राजदूत की जयशंकर से हुई मुलाकात

National News

  • -टैरिफ संकट के बीच अमेरिका के मनोनीत राजदूत की जयशंकर से हुई मुलाकात
  • -एक्स पोस्ट में बोले विदेश मंत्री, सर्जियो गोर के साथ बातचीत में भारत-अमेरिका संबंधों और उनके वैश्विक महत्व पर की चर्चा।

नई दिल्ली। 50 फीसदी टैरिफ से उत्पन्न संकट और द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर जारी माथापच्ची के बीच शनिवार को नई दिल्ली में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर के साथ मुलाकात की। जिसमें दोनों के बीच भारत-अमेरिका के संबंधों और उनके अंतरराष्ट्रीय महत्व पर चर्चा की गई। गोर के साथ अमेरिका के उप-सचिव (प्रबंधन-संसाधन) माइकल जॉन रिगास भी मौजूद थे। विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज (11 अक्टूबर) राजधानी में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारी बातचीत के दौरान नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी के संबंधों और इनके वैश्विक महत्व को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मैंने गोर को भारत में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

एक पखवाड़े बाद हुई मुलाकात

गौरतलब है कि अपनी साप्ताहिक यात्रा के तहत सर्जियो गोर बीते गुरुवार को भारत पहुंचे थे। जिसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। सीनेट ने हाल ही में भारतीय राजदूत के रूप में उनके नामांकन को मंजूरी प्रदान की थी। अमेरिकी संसद के उच्च-सदन की विदेश मामलों की समिति के समक्ष उन्होंने कहा था कि भारत, अमेरिका का एक सामरिक भागीदार है। जिसकी गतिशीलता क्षेत्र को आकार देगी। भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमता क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला भी बनेगी। यहां जटिल भाग समृद्धि को बढ़ावा देना है। जिससे दोनों देशों को अपने साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गोर की इस यात्रा के बारे में कहा था कि वो नई दिल्ली में वरिष्ठ सरकारी प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। करीब 15 दिन बाद दोनों की यह दूसरी मुलाकात हुई है। इससे पहले जयशंकर और गोर पिछले महीने 24 सितंबर को अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र से इतर भी मिले थे।

गोर से मिले विदेश सचिव मिस्री

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में बताया कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की। दोनों के बीच भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और उसकी साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी चर्चा हुई। मिस्री ने मनोनीत राजदूत गोर को उनके कार्यभार संभालने की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति को सौंपेंगे परिचय पत्र

अमेरिका के दूतावास ने बताया कि किसी अन्य तारीख पर सर्जियो गोर भारत में औपचारिक रूप से अपना परिचय पत्र सौंपेंगे। परंपरागत रूप से देश में कोई भी नया राजदूत अपना कार्यभार संभालने के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय सौंपते हैं। जिसे स्वीकार करने के साथ ही उनकी नियुक्ति को औपचारिक रूप से स्वीकृति मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *