• Tue. Mar 11th, 2025

Murder : सोनीपत में पार्किंग विवाद में वेट लिफ्टर की गोलियां मारकर हत्या

मृतक वंश का फाइल फोटो।मृतक वंश का फाइल फोटो।

Murder

  • -परिचित युवती के घर आया था युवक
  • -पड़ोसी ने 5 गोली मारी, मुकदमा दर्ज

Murder : सोनीपत। प्रगति नगर में रविवार को पावर लिफ्टिंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने की वजह बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। पता चला है कि युवक अपनी परिचित युवती के घर आया था, जहां पर पड़ोसी के घर के पास बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पड़ोसी और उसके परिजनों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय वंश निवसी सरगथल कुछ समय से ककरोई रोड स्थित विकास नगर में रहता है। बैंच प्रेस में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चूका वंश रविवार को दोपहर के समय प्रगति नगर में पहुंचा था। अपने साथ जिम करने वाले युवती के घर डाटा केबल लेने गए वंश ने अपनी बाइक को पास में खड़ा किया था।

पड़ोसी कार लेकर पहुंचा

जहां पर पड़ोस में रहने वाला कुलदीप कार लेकर आ गया। इसी दौरान बाइक की पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। पहले हाथापाई हुई, आरोप है कि इसी दौरान कुलदीप ने पिस्तौल निकालकर वंश पर गोलियां चला दी। वंश को करीब 5 गोलियां लगी। वारदात के बाद आरोपित कुलदीप फरार हो गया। वहीं वंश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसीपी सिटी राहुल देव ने बताया कि आरोपित पड़ोसी कुलदीप व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

वंश के पिता का होना था ऑपरेशन

वंश के पिता का दिल्ली में किडनी का ऑपरेशन होना था। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाया है। परिवार के बयान लेकर कार वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

https://vartahr.com/murder-weightlif…spute-in-sonipat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *