Murder
- -वारदातों की गुत्थी सुलझाने में उलझी कसोला पुलिस
- पहले मामले में शराब को लेकर हुआ विवाद
- -विवाद बढ़ने पर मोहित ने भूपेंद्र पर रॉड से हमला किया
- -दूसरे मामले में ऑयल मिल में सो रहे बुजुर्ग का सिर फोड़ा, फिर गला काटा
रेवाड़ी। सोमवार की रात एक युवक ने अपने दोस्त की रॉड मारकर हत्या कर दी, तो आॅयल मिल में सो रहे बुजुर्ग का सिर फोड़कर मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों मामलों में कसोला थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों का पता लगाने व काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस के अनुसार लगभग 40 वर्षीय भूपेंद्र रात को अपने दोस्त मोहित के साथ बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। देर रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मोहित ने भूपेंद्र पर रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद मोहित वहां से फरार हो गया। पता चलने के बाद परिजनों ने रात को करीब 2 बजे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद कसोला थाना पुलिस रोहतक पीजीआई पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था। अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि हत्या की वारदात को अकेले मोहित ने अंजाम दिया या फिर उसके साथ कोई और भी था।
मिल मालिक का खून से लथपथ शव मिला
बखापुर निवासी लगभग 70 वर्षीय रोशनलाल ने अपने गांव के बस स्टैंड पर तेल मिल की हुई है। रात को मिल के साथ बनी दुकान में सो रहा था। मंगलवार सुबह गांव का एक युवक वहां पहुंचा, तो रोशनलाल का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद कसोला पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया। सीन आॅफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक के सिर और गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं। एसएचओ शिवदर्शन ने बताया कि बुजुर्ग का सारा सामान सुरक्षित मिला है, जिससे लूट की कोई संभावना नहीं है। पुलिस ने दोनों मामलों में गहनता से जांच करते हुए हत्यारोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।

