• Sat. Jul 26th, 2025

Murder : सीएम हाउस में तैनात कमांडो के भाई की गंडासे से काटकर हत्या

Murder

  • कैथल के गांव बढ़सीकरी कलां में वारदात
  • दौड़ा-दौड़कर मारा, शव गोबर के ढेर पर फेंका

Murder : कैथल। बढसीकरी कलां गांव में सीएम हाउस में तैनात कमांडो के भाई की गंडासे से काटकर हत्या कर दी गई। कत्ल करने से पहले उसे गलियों में खूब दौड़ाया गया और मारपीट की गई। इसके बाद उसके शव को गोबर के ढेर पर फेंक दिया। हत्या का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह लोगों ने गली में खून पड़ा देखा। उसके शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए थे। सिर से पैर तक जख्म थे। पुलिस के मुताबिक, युवक किसी दूसरे गांव का है और वह इस गांव में आया था। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाकर पिता के बयान दर्ज कर लिए हैं। परिवार का कहना है कि युवक यहां गांव में आता-जाता था। उसका छोटा भाई सीएम हाउस पर कमांडो के रूप में तैनात है। यह हत्या कैथल के बड़सीकरी कलां गांव में हुई है। मरने वाले युवक प्रवीन की उम्र 24 साल है। वह मटौर गांव का रहने वाला है।

पिता बोले-बड़ा बेटा था, आचरण भी अच्छा था

पुलिस ने मटौर गांव से मृतक के पिता पालाराम को बुलाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रवीन उनका बड़ा बेटा था और 2 भाइयों में से एक था। उसका छोटा भाई प्रीतम भोरिया चंडीगढ़ में सीएम हाउस में कमांडो है। प्रवीन अक्सर बड़सीकरी कलां आता-जाता करता था। उसके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई। वह नशे से बिल्कुल दूर था। उसका आचरण भी ठीक था।

चचेरा भाई बोला- शिवरात्रि मेले में गया था प्रवीन
मृतक के चचेरे भाई रमेश ने बताया है कि प्रवीन बुधवार को खड़ालवा गांव के शिव मंदिर में शिवरात्रि का मेला देखने गया था। जब शाम को भी घर वापस नहीं आया तो उसे फोन किया। तब उसने फोन पर कहा था कि वह जल्द ही घर आ जाएगा। रमेश ने कहा-मुझे लगता है कि मेले में ही प्रवीन की किसी से कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद इसकी हत्या की गई। वहीं कलायत थाना प्रभारी रामनिवास का कहना है कि गहन जांच के बाद ही अपराधियों की धरपकड़ शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *