Murder
- -फतेहाबाद में झाड़ियों से लहूलुहान शव बरामद
- -20 वर्षीय भतेरी की शादी एक महीने पहले खनौरी बूटा सिंह के साथ हुई
- -धमतान साहिब पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई
Murder : फतेहाबाद। जींद से गायब हुई एक नवविवाहिता की गला काटकर हत्या कर दी गई। युवती का लहूलुहान शव गुरुवार को फतेहाबाद में टोहाना के गांव बलियाला के पास रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। युवती की पहचान जींद के कालवन गांव निवासी भतेरी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार युवती की एक माह पहले ही शादी हुई थी। शव को देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि युवती की गला काटकर हत्या की गई और बाद में इसे हादसा दिखाने के लिए शव को टोहाना में रेलवे पटरी के पास फेंका गया है। युवती बुधवार को घर से लापता हुई थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर सबूत खंगाले। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
एक माह पहले हुई शादी
जींद में नरवाना क्षेत्र के गांव कालवन की रहने वाली 20 वर्षीय भतेरी की शादी एक महीने पहले खनौरी बूटा सिंह के साथ हुई थी। भतेरी 2 दिन पहले ससुराल से मायके आई थी। बुधवार दोपहर को वह घर से लापता हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी बारे धमतान साहिब पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। वीरवार शाम को टोहाना के गांव बलियाला में रेलवे पटरी के पास उसका शव मिला।
गर्दन कटी मिली
युवती की गर्दन कटी हुई थी। पहले पुलिस ने मान रही थी उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि बाद में महिला की हत्या की बात सामने आई। जाखल रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि शव को देखकर यह हत्या का मामला लग रहा है। परिजनों ने एक व्यक्ति पर संदेह भी प्रकट किया है।
https://vartahr.com/murder-missing-n…-slitting-throat/