• Thu. Feb 6th, 2025

Murder : दिल्ली में लिव-इन पार्टनर ने की वारदात, युवती की हत्या कर शव सूटकेश में रखकर जलाया

मृतक युवती शिल्पा।मृतक युवती शिल्पा।

Murder

  • रिलेशनशिप खत्म करना चाहता था, रिश्ते में चचेरा भाई
  • 25 वर्षीय युवती का जला हुआ शव बरामद
  • कथित चचेरा भाई और रिश्तेदार गिरफ्तार
  • लड़की बना रही थी शादी करने का दबाव
  • सीसीटीवी में दिखी कार, तभी आरोपित तक पहुंची पुलिस
  • नशे में अमित ने शिल्पा का गला दबाकर हत्या की

Murder : नई दिल्ली। दिल्ली के गाजीपुर में एक 22 साल के युवक अमित तिवारी ने अपनी लिव इन पार्टनर शिल्पा पाण्डेय(25) की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दोस्त अनुज कुमार के साथ मिलकर शिल्पा के शव को सूटकेस में रखकर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने युवती का जला हुआ शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि युवती अमित की चेचरी बहन थी। दोनों पिछले साल अक्टूबर से लिव इन में रह रहे थे। शिल्पा अमित के साथ शादी करना चाहती थी, जबकि अमित रिलेशनशिप खत्म चाहता था। इसी विवाद में अमित ने शिल्पा की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर अमित और अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। ईस्ट दिल्ली के डीएसपी अभिषेक धानिया ने बताया कि हमारे पास इस मामले में कोई सुराग नहीं था। हमने इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू किया। इसमें उन्हें एक ह्युंडई वर्ना गाड़ी दिखी, जो बॉडी मिलने के कुछ घंटे पहले ही उस इलाके से गुजरी थी। पुलिस ने कार का रेजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढकर उसके ओनर से पूछताछ की। उस व्यक्ति ने बताया कि यह कार उसने अतिम तिवारी नाम के शख्स को बेची थी। पुलिस ने 22 साल के अमित तिवारी को ढूंढा और उसे कस्टडी में लिया। वह गाजियाबाद में रहता था और कैब ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। उसका दोस्त अनुज कुमार भी सीसीटी में नजर आया था, इसलिए पुलिस ने उसे भी कस्टडी में लिया। दोनों ने वारदात करना कबूल कर लिया है।

https://vartahr.com/murder-live-in-p…body-in-suitcase

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *