• Thu. Feb 6th, 2025

Murder : चरखी दादरी में बेटी ने मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की

मृतक उषा देवी।मृतक उषा देवी।

Murder

  • चरखी दादरी में वारदात, खेतों में मिला खून से लथपथ शव
  • पति की शिकायत पर दो बेटियों व दामाद समेत 5 पर केस

Murder : चरखी दादरी। गांव पैंतावास में एक बेटी ने अपनी मां उषा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। महिला का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। बेटी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गई। पुलिस ने खेतों से शव को कब्जे में ले लिया। मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। महिला के पति गांव पैंतावास निवासी सुनील कुमार ने बताया उसकी पत्नी उषा देवी बेटी निक्कू के साथ खेत में गई थी। इसके बाद उषा का शव मिला। निक्कू का कोई अता पता नहीं है।

तीन साल पहले हुई निक्कू की शादी

सुनील ने बताया कि निक्कू की शादी 3 साल पहले में भिवानी के गांव सोहन खरकड़ी निवासी अजय से हुई थी। कुछ माह बाद अजय ने बताया कि उसे निक्कू पसंद नहीं है। वह तलाक लेकर छोटी साली नेहा से शादी करना चाहता है। इसके बाद अजय ने निक्कू को तलाक दे दिया। तलाक के बाद भी निक्कू ही अजय के साथ ही रहती है।

निक्कू की छोटी बहन का अपहरण

सुनील ने बताया कि नेहा नाबालिग थी, तब तक अजय ने निक्कू को अपने पास रखा। कुछ दिन पहले नेहा 18 वर्ष की हो गई। वह निक्कू को हमारे पास छोड़ गया और नेहा काे अगवा कर ले गया। तब से निक्कू मायके में ही रहती है।

पिता का आरोप

सुनील ने बताया कि निक्कू ने अजय के कहने पर ही उषा की हत्या की है। वह हत्या के बाद अजय के पास गई है। साजिश के तहत यह वारदात की गई है। निक्कू, नेहा, अजय और उसकी बहन पूनम व मां शामिल हैं। डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि सुनील की शिकायत पर पांच लोगों पर पर केस दर्ज किया है, जिसमें निक्कू, नेहा, अजय और उसकी बहन पूनम व मां संतोष शामिल हैं।

https://vartahr.com/murder-in-charkh…ther-with-an-axe/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *